परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चढ्ढा बहुत ही लग्जरी घरों में रहते हैं। मुंबई तो दिल्ली में दोनों के बेहद आलीशान बंगले हैं, प्राइवेट बालकनी, सी व्यू से लेकर इटैलियन मार्बल तक इन सुपर लग्जरी घरों के नजारे आप भी देखते रह जाएंगे। यहां देखें आखिर सेलेब्स के घर अंदर से कैसे दिखते हैं।