क्या आप इस मानसून चाय के साथ कुछ गरम और कुरकुरा खाने का प्लान कर रहे हैं? तो ये वीडियो आपके लिए है। इस वीडियो में बताने जा रहे हैं घर पर किस तरह आप मूंग दाल पकौड़ा और क्रिस्पी चिकन पकौड़ा बना सकते हैं। ये दो बेहतरीन मानसून स्नैक्स बनाने में बेहद आसान है। ऐसे में इस स्वादिष्ट व्यंजन की रेसिपी नोट कर लें।