वायरल

Viral Video: भूकंप के सामने ढाल बनकर खड़ी हो गईं नर्स, अपनी जान की परवाह किए बिना नवजात बच्चों की बचाई जिंदगी

Viral Video: असम में भूकंप के दौरान नर्सों ने जिस तरह नवजात बच्चों की रक्षा की उसने लोगों का दिल जीत लिया है। आलम ये है कि इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • असम में भूकंप से हिली धरती
  • नर्सों ने अनोखे अंदाज में की नवजात बच्चों की रक्षा
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral Video: बीते रविवार को पूर्वोत्तर भारत में जोरादर भूकंप (Earthquake Video) से धरती हिल गई। असम और पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में 5.8 तीव्रता के भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए। एक तरफ जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकले और इधर-उधर भागने लगे। वहीं, दूसरी तरफ असम के नागांव जिले के एक हॉस्पिटल में नर्सों ने बहादुरी दिखाते हुए नवजात बच्चों की जान बचाई। जिसका वीडियो (Today Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस नजारे को देखने के बाद लोग नर्सों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

भूकंप के दौरान नर्सों ने इस तरह की नवजात बच्चों की रक्षा (तस्वीर साभार- PTI)

आज तक आपने भूकंप के कई दर्दनाक वीडियो देखे होंगे। लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल, भूकंप के दौरान हॉस्पिटल का माहौल काफी संवेदनशील था। क्योंकि, हॉस्पिटल के अंदर कई नवजात बच्चे भर्ती थे। भूकंप के तेज झटकों के कमरे के अंदर मौजूद सारी चीजें हिल रही थीं। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं। बच्चों को बचाने के लिए नर्सों ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की और काफी अनोखे अंदाज में उनकी जिंदगी बचा ली। देखें वीडियो...

End Of Feed