वायरल

Viral Video: जादू दिखाते समय मैडम ने छात्र के साथ किया ऐसा मजेदार प्रैंक, छूट गई पूरे क्लास की हंसी

Funny Video: आपने बोतल और सिक्के वाला प्रैंक जरूर देखा होगा। इसमें बोतल के नीचे सिक्का दबाकर लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है। इसमें सामने वाले शख्स से बोला जाता है कि सिक्का बोतल के भीतर है। जैसे ही इस सिक्के को देखने के लिए शख्स बोतल में झांकता है, वैसे ही बोतल को दबा दिया जाता है।

FollowGoogleNewsIcon

Funny Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। आपने कई सारे अजीबोगरीब और शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे। इसी तरह आपने फनी और मजेदार वीडियो का भी लुत्फ उठाया होगा। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं। यह वीडियो एक क्लास से सामने आया है, जहां एक मैडम अपने छात्र के साथ ऐसा फनी प्रैंक करती नजर आ रही है। जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

मैडम ने किया प्रैंक (एक्स)

मैडम जी ने बच्चे के साथ किया प्रैंक

यह मजेदार प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मैडम जी अपने स्टूडेंट के साथ प्रैंक करते दिख रही हैं। दरअसल, यह प्रैंक बोतल वाला है। आपने बोतल और सिक्के वाला प्रैंक जरूर देखा होगा। इसमें बोतल के नीचे सिक्का दबाकर लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है। इसमें सामने वाले शख्स से बोला जाता है कि सिक्का बोतल के भीतर है। जैसे ही इस सिक्के को देखने के लिए शख्स बोतल में झांकता है, वैसे ही बोतल को दबा दिया जाता है। इससे बोतल में भरा पानी झांक रहे शख्स के ऊपर आ जाता है। देखें वीडियो-

ऐसा ही प्रैंक मैडम ने अपने स्टूडेंट के साथ किया। आप देख पाएंगे कि मैडम जी बेंच पर पानी से भरी एक बोतल लेकर बैठी हैं। वो सामने खड़े बच्चे को उसमें झांकने को कहती हैं। इसके बाद वह बोतल के चारों तरफ ऐसे हाथ घुमाती हैं, जैसे कोई जादू होने वाला है। जैसे ही बच्चा इस जादू को देखने के लिए बोतल में झांकता है, वैसे ही मैडम बोतल दबा देती हैं। जिससे सारा पानी बच्चे के चेहरे पर फव्वारे के रूप में आ जाता है। यह देखते ही सारी क्लास हंस पड़ती है।

End Of Feed