वायरल

Viral Video: भूकंप के सामने ढाल बनकर खड़ी हो गईं नर्स, अपनी जान की परवाह किए बिना नवजात बच्चों की बचाई जिंदगी

Viral Video: असम में भूकंप के दौरान नर्सों ने जिस तरह नवजात बच्चों की रक्षा की उसने लोगों का दिल जीत लिया है। आलम ये है कि इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
earthquake in assam

भूकंप के दौरान नर्सों ने इस तरह की नवजात बच्चों की रक्षा (तस्वीर साभार- PTI)

मुख्य बातें
  • असम में भूकंप से हिली धरती
  • नर्सों ने अनोखे अंदाज में की नवजात बच्चों की रक्षा
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral Video: बीते रविवार को पूर्वोत्तर भारत में जोरादर भूकंप (Earthquake Video) से धरती हिल गई। असम और पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में 5.8 तीव्रता के भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए। एक तरफ जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकले और इधर-उधर भागने लगे। वहीं, दूसरी तरफ असम के नागांव जिले के एक हॉस्पिटल में नर्सों ने बहादुरी दिखाते हुए नवजात बच्चों की जान बचाई। जिसका वीडियो (Today Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस नजारे को देखने के बाद लोग नर्सों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - Viral Video: 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा सांड, उतारने के लिए मंगानी पड़ी क्रेन; गांव में मचा हड़कंप

आज तक आपने भूकंप के कई दर्दनाक वीडियो देखे होंगे। लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल, भूकंप के दौरान हॉस्पिटल का माहौल काफी संवेदनशील था। क्योंकि, हॉस्पिटल के अंदर कई नवजात बच्चे भर्ती थे। भूकंप के तेज झटकों के कमरे के अंदर मौजूद सारी चीजें हिल रही थीं। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं। बच्चों को बचाने के लिए नर्सों ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की और काफी अनोखे अंदाज में उनकी जिंदगी बचा ली। देखें वीडियो...

नर्सों ने किया दिल जीतने वाला काम

जिस तरह दो नर्सें नवजात बच्चों को संभाल रही थीं और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार खड़ी थीं, उसने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और मानवीय संवेदना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर इस वीडियो को 'Press Trust of India'ने भी शेयर किया है। लाखों लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं। किसी का कहना है कि नर्सों ने दिल जीतने वाला काम किया है। तो किसी का कहना है कि बच्चों को एक तरह से नई जिंदगी मिली है। तो इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कौशलेंद्र पाठक author

मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited