जब बच्चे के पैंट में जा घुसी चिड़ियां, रिएक्शन देख आपकी भी छूट जाएगी हंसी

जब बच्चे के पैंट में जा घुसी चिड़ियां (Instagram/@wemba_neri )
Viral Video: सोचिए आप अपने घर में जमीन पर बैठे हुए हैं। तभी कोई पक्षी वहां आ जाता है और वह आपके पैंट में घुस जाता है तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा घर में जमीन बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। तभी वहां पर एक पक्षी की एंट्री होती है। जिसके बाद वह अपनी मां को अपने अंदाज में बताने का प्रयास करता है कि उसकी पैंट में कुछ घुस गया है।
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
तभी वह उसे अपनी पैंट से बाहर निकालने के लिए खड़ा हो जाता है। कुछ कदम चलने के बाद पैंट में घुसी हुई चिड़ियां बाहर आ जाती है। जिसके बाद बच्चा एक और रिएक्शन देता है। जिसमें वह यह बताने की कोशिश करता है कि उसकी पैंट से अब पक्षी निकल चुका है। अब बच्चे का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @wemba_neri नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
जिसे अब तक 90 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। वहीं पर हजारों सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट और शेयर किया है। वहीं पर वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह फनी नहीं है। बच्चे को नुकसान हो सकता था। इंटरनेट यूजर्स ने लिखा: "मैंने सचमुच इसे महसूस किया" दूसरे ने लिखा: "सब क्यों हँस रहे हैं? ये लड़का डरा हुआ भी था और दर्द भी हो रहा था" तीसरे ने लिखा: "बहुत ही खराब पालन-पोषण"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

Viral Video: ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पी रही थी महिला, लोगों ने किया विरोध तो करने लगी बहस, देखें पूरा मामला

Shocking: बॉस से मांगी तबियत ठीक न होने की छुट्टी, 10 मिनट बाद कर्मचारी के साथ जो हुआ जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

बीच क्लास में जब बच्चे को लगी तेज भूख, फिर बैग में मुंह घुसाकर खाने लगा बिस्किट, Video देख आपको भी याद आ जाएगा अपना बचपन

गजब जुगाड़ है! मां ने सामान रखने वाले थैले में बच्चे को रखा, मासूमियत देख हर कोई हो गया फैन

Viral Video: भूकंप के सामने ढाल बनकर खड़ी हो गईं नर्स, अपनी जान की परवाह किए बिना नवजात बच्चों की बचाई जिंदगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited