LIVE

Nepal Gen Z Protest Live Updates: नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच ओली का PM पद से इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने संघीय संसद भवन और सिंह दरबार और नेताओं के घरों में लगाई आग

Nepal Gen Z Protest Live Updates: नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में मंगलवार को युवाओं का प्रदर्शन काफी उग्र एवं हिंसक हो गया।प्रदर्शनकारियों ने संघीय संसद भवन और सिंह दरबार, पार्टी कार्यालयों और नेताओं के घरों में आग लगा दी। कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह उनकी सुरक्षाकर्मियों से भिड़ंत हो रही है। प्रदर्शनकारी उन पर पत्थरबाजी कर रहे हैं जबकि सुरक्षाकर्मियों की ओर से उन पर आंसू गैस के गोले दाग गए हैं। काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने संयम बरतने की अपील की है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के मंगलवार दोपहर इस्तीफ़ा देने के बाद बालेन ने संयम बरतने की अपील की है।उन्होंने कहा, "हमने साफ़-साफ़ कहा था। यह बिल्कुल Gen- Z का आंदोलन है। प्रिय Gen- Z, आपके हत्यारे का इस्तीफ़ा आ गया है। अब संयम बरतें। देश की जनता और संपत्ति का नुकसान आपकी और हमारी संपत्ति का नुकसान है। आपको और हमें अब संयम बरतने की ज़रूरत है। अब आपकी पीढ़ी को देश का नेतृत्व करना होगा। तैयार रहें।" नेपाल के कई शहरों में आगजनी होने की खबर है। भीड़ ने ओली सरकार के सात मंत्रियों के आवास को निशाना बनाकर हमले किए हैं। नेपाल के डिप्टी पीएम रघुवीर महासेठ के घर को आग के हवाले किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है।
Nepal Gen Z Protest Live Updates
Nepal Gen Z Protest Live Updates: नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने संघीय संसद भवन और सिंह दरबार, पार्टी कार्यालयों और नेताओं के घरों में आग लगा दी। कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा सड़कों पर हैं और जगह-जगह उनकी सुरक्षाकर्मियों से भिड़ंत हो रही है। प्रदर्शनकारी उन पर पत्थरबाजी कर रहे हैं जबकि सुरक्षाकर्मियों की ओर से उन पर आंसू गैस के गोले दाग गए हैं। नेपाल के कई शहरों में आगजनी होने की खबर है। भीड़ ने ओली सरकार के सात मंत्रियों के आवास को निशाना बनाकर हमले किए हैं।
Sep 9, 2025 | 03:51 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: GEN-Z की प्रमुख मांगे आईं सामने

GEN-Z की प्रमुख मांगे सामने आईं हैं यह हैं-

राज्यप्रमुख (औपचारिक): राजा ज्ञानेन्द्र शाह
कार्यवाहक प्रधानमंत्री: बालेन शाह
गृहमंत्री: रवि लामिछाने
१२ सूत्रीय समझौता खारिज।
संसद भंग।
कांग्रेस, एमाले और माओवादी —इन तीनों दलों पर प्रतिबंध।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री 6 महीनों के भीतर इन तीनों दलों से अलग बाकी दलों के साथ नया चुनाव कराएंगे और सत्ता का हस्तांतरण करेंगे।
Sep 9, 2025 | 03:44 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने किया यह अनुरोध

Sep 9, 2025 | 03:35 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: काठमांडू के मेयर बालेन शाह बोले- 'प्रिय Gen- Z, आपके हत्यारे का इस्तीफ़ा आ गया है। अब संयम बरतें'

काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने संयम बरतने की अपील की है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के मंगलवार दोपहर इस्तीफ़ा देने के बाद बालेन ने संयम बरतने की अपील की है।उन्होंने कहा, "हमने साफ़-साफ़ कहा था। यह बिल्कुल Gen- Z का आंदोलन है। प्रिय Gen- Z, आपके हत्यारे का इस्तीफ़ा आ गया है। अब संयम बरतें। देश की जनता और संपत्ति का नुकसान आपकी और हमारी संपत्ति का नुकसान है। आपको और हमें अब संयम बरतने की ज़रूरत है। अब आपकी पीढ़ी को देश का नेतृत्व करना होगा। तैयार रहें।" उन्होंने सेना प्रमुख से बातचीत के लिए भी तैयार रहने को कहा है। लेकिन उन्होंने कहा कि संसद भंग कर देनी चाहिए थी।
Sep 9, 2025 | 03:34 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: प्रदर्शनकारियों ने संघीय संसद भवन और सिंह दरबार, पार्टी कार्यालयों में लगाई आग

Gen-Z आंदोलन तेज़ होता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने संघीय संसद भवन और सिंह दरबार, पार्टी कार्यालयों और नेताओं के घरों में आग लगा दी वहीं नेपाली सेना, सुरक्षा एजेंसियों, मुख्य सचिव और गृह सचिव ने राजनीतिक बातचीत के ज़रिए मौजूदा स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की है।
Sep 9, 2025 | 02:53 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: सोमवार को हुए प्रदर्शनों में 19 लोग मारे गए

ओली ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए उनके कार्यालय में घुसने के कुछ ही देर बाद पद छोड़ दिया। ओली के इस्तीफे से कुछ घंटे पहले प्रदर्शनकारियों ने सोमवार की मौतों की जवाबदेही की मांग करते हुए बालकोट स्थित नेपाली नेता के निजी आवास में आग लगा दी थी। सोशल मीडिया साइट पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए थे। विरोध प्रदर्शनों के बाद, सरकार ने सोशल मीडिया साइट से प्रतिबंध कल रात हटा लिया।
Sep 9, 2025 | 02:17 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: ओली ने पीएम पद से इस्तीफा दिया

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हिंसक प्रदर्शनों के बीच उन्होंने अपनी कुर्सी छोड़ी है।
Sep 9, 2025 | 01:40 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: नेपाली मीडिया का दावा-देश छोड़कर भागे ओली

नेपाली ने मीडिया ने दावा किया है कि पीएम ओली देश छोड़कर चले गए हैं। हालांकि, इस दावे की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। बहरहाल पूरे काठमांडू में हिंसक झड़पें होने की खबर है। काठमांडू के हिल्टन होटल में आगजनी होने की रिपोर्ट है। बेकाबू हुई भीड़ की हिंसा को देखते हुए त्रिभुवन एपरपोर्ट बंद कर दिया गया है। यहां से घरेलू उड़ानें भी नहीं हो रही हैं। ओली सरकार के सभी मंत्री और वीवीआईपी सेना के सुरक्षा घेरे में हैं। भीड़ ने मंत्रियों के आवास एवं दफ्तरों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। नेपाल के खेल मंत्री के इस्तीफे की भी खबर है।
Sep 9, 2025 | 01:26 PM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मंगलवार को नेपाल में तेजी से बिगड़ते राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। यह बैठक देश भर में फैल रहे छात्रों के नेतृत्व वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हो रही है। ओली ने एक बयान जारी कर शाम 6 बजे बैठक की घोषणा की, हालांकि बैठक स्थल का नाम नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि संकट के समाधान का रास्ता बातचीत ही है। ओली ने कहा, हिंसा कोई रास्ता नहीं है। हमें बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण रास्ता निकालना होगा। काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में कर्फ्यू के आदेशों के बावजूद विरोध प्रदर्शन बढ़ गए हैं। प्रदर्शनकारी ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि गृह मंत्री का जाना पर्याप्त नहीं है। सोशल मीडिया साइटों पर सरकार के प्रतिबंध के ख़िलाफ युवाओं द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग के बाद सोमवार को गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया। इस हिंसक प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।
Sep 9, 2025 | 01:09 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: त्रिभुवन एयरपोर्ट सेना के हवाले

राजधानी काठमांडू में उग्र होते प्रदर्शन एवं हिंसा को देखते हुए त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट को सेना के हवाले किया जा रहा है। यहां सेना के हेलिकॉप्टर उतर रहे हैं। नेपाल के कई शहरों में हिंसा एवं आगजनी होने की खबरें हैं। कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भीड़ बहुत ज्यादा आक्रोशित है। वह पीएम केपी शर्मा ओली के पुतले जला रही है। कई जगहों पर भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प होने की खबरें हैं।
Sep 9, 2025 | 01:01 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: ओली के घर को आग लगाने की खबर

ओली के बालकोट वाले घर में आग लगाए जाने की खबर है। उनके घर को भीड़ ने फूंक दिया है। समझा जाता है कि अपने खिलाफ भीड़ के गुस्से को देखते हुए ओली देश छोड़कर जा सकते हैं क्योंकि हालात तख्तापलट की ओर जा रहे हैं।
Sep 9, 2025 | 12:51 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: प्रदर्शन पर भारत की नजर

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत, नेपाल में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कई नौजवानों की मौत से बेहद दुखी है और उसे उम्मीद है कि शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों का समाधान हो जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि नयी दिल्ली पड़ोसी देश के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रही है। नेपाल में सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर सोमवार को सुरक्षा बलों और युवाओं के समूहों के बीच झड़पें हुई थीं, जिनमें 19 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हुए।
Sep 9, 2025 | 12:50 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates:ओली के इस्तीफे की मांग तेज

नेपाल के कई हिस्सों में मंगलवार को छात्रों के नेतृत्व में नए सिरे से सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग की। काठमांडू के कलंकी और बानेश्वर के साथ-साथ ललितपुर जिले के चापागांव-थेचो इलाके से भी प्रदर्शनों की खबरें आईं। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए ‘छात्रों को मत मारो’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर छात्र शामिल हैं।
Sep 9, 2025 | 12:50 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: चार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवास पर पथराव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलंकी में प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए टायर जलाए। प्रदर्शनकारियों ने ‘केपी चोर, देश छोड़’ और ‘भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो’ जैसे नारे लगाए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी युवकों ने ललितपुर जिले के सुनाकोठी स्थित संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवास पर भी पथराव किया। गुरुंग ने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर के खुमलतार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ के आवास पर तोड़फोड़ की।
Sep 9, 2025 | 12:50 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: देउबा के घर के सामने भी प्रदर्शन

उन्होंने काठमांडू के बुद्धनीलकंठ में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर के सामने भी प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने राजधानी शहर में सुबह साढ़े आठ बजे से अगली सूचना तक कर्फ्यू की घोषणा की। भक्तपुर जिला प्रशासन ने भी मध्यपुर थिमी, सूर्यबिनायक, चंगुनारायण और भक्तपुर नगर पालिकाओं में सुबह साढ़े आठ बजे से अगली सूचना तक प्रतिबंध लगा दिए।
Sep 9, 2025 | 12:50 PM IST

Nepal Gen Z Protest Live Updates: गृह मंत्री रमेश लेखक का इस्तीफा

ललितपुर के भैसपति, सनेपा और च्यासल सहित कई क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लागू है। सोशल मीडिया साइटों पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं द्वारा सोमवार को नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें पुलिस के बल प्रयोग के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और 300 से अधिक घायल हो गए। हालात बिगड़ने के बाद राजधानी में नेपाली सेना तैनात कर दी गई। सेना के जवानों ने न्यू बानेश्वर स्थित संसद परिसर के आसपास की सड़कों पर नियंत्रण कर लिया। बाद में गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस स्थिति को लेकर इस्तीफा दे दिया।