दुनिया

हूती विद्रोहियों का का इजराइल पर वार, बहुस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम भेदकर एयरपोर्ट पर किया ड्रोन हमला

पिछले गुरुवार को इजराइल द्वारा हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहवी की हत्या के बाद, आतंकियों ने इजराइल और लाल सागर व्यापार रूट पर चलने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाकर अपने हमले तेज करने की कसम खाई थी।
Israel Houthi attack

इजराइल-हूती विद्रोहियों के बीच युद्ध तेज (AP)

Houthi rebels strikes Israels southern airport- यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजराइल की बहुस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया। हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक ड्रोन ने इजराइल के दक्षिणी हवाई अड्डे पर हमला किया। इजराइली सेना ने कहा कि इस हमले में हवाई अड्डे की खिड़कियां उड़ गईं, एक व्यक्ति घायल हो गया और कुछ समय के लिए कमर्शियल हवाई क्षेत्र बंद हो गया। रेमन हवाई अड्डे को सीमित नुकसान हुआ और कुछ ही घंटों में उड़ानें फिर से शुरू हो गईं। हूतियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला यमन की विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी पर इजराइली हमलों के बाद हुआ है, जिसमें हूती प्रधानमंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारी मारे गए थे। इस हमले ने इजराइल और ईरान समर्थित आतंकवादी समूह के बीच लगभग दो साल पुराने संघर्ष को और बढ़ा दिया है।

हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर हमले तेज किए

पिछले गुरुवार को इजराइल द्वारा हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहवी की हत्या के बाद, आतंकियों ने इजराइल और लाल सागर व्यापार रूट पर चलने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाकर अपने हमले तेज करने की कसम खाई। रविवार को यमन से प्रक्षेपित कई हूती ड्रोनों में से एक इजराइली रक्षा प्रणाली को भेदकर रिसॉर्ट शहर ऐलात के पास रेमन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल से टकरा गया, इजराइली हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कहा कि इससे धुएं के गुबार उठे, दक्षिणी इजराइल के ऊपर से उड़ानों का रूट बदला गया और एक 63 वर्षीय व्यक्ति को छर्रे लगने से हल्के घाव हो गए।

इजराइल पर आठ ड्रोन दागे

हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कहा कि समूह ने इजराइल पर आठ ड्रोन दागे, जिससे यह संकेत मिलता है कि विद्रोही अपने सैन्य अभियान बढ़ाएंगे और गाजा के लिए अपने समर्थन से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि इजराइली हवाई अड्डे असुरक्षित हैं और उन्हें लगातार निशाना बनाया जाएगा। वहींं, इजराइली सेना ने कहा कि उसने मिस्र से लगी इजराइली सीमा के पास तीन हूती हमलावर ड्रोनों को रोका और इस बात की जांच कर रही है कि वह रेमन हवाई अड्डे पर हमला करने वाले चौथे ड्रोन को एक शत्रु विमान समझकर क्यों नहीं पकड़ पाई।

इजराइली सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

इस बीच, इजराइली सुप्रीम कोर्ट के एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा गया है कि इजराइल अपनी हिरासत में बंद फिलिस्तीनी बंदियों को बुनियादी जीविका सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं करा रहा है। इसने सरकार को अपने हिरासत केंद्रों में हजारों फिलिस्तीनियों के लिए कानून के अनुसार बुनियादी जीवन स्थितियों की गारंटी देने का आदेश दिया। उनमें से कई को गाजा और पश्चिमी तट में हमास के खिलाफ इजरायल के अभियान के हिस्से के रूप में गिरफ्तार किया गया है, जब हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर घातक हमला किया था। रविवार को यह फैसला, इजराइली मानवाधिकार समूहों द्वारा इजराइली जेलों में भुखमरी का आरोप लगाने वाली एक याचिका के जवाब में दिया गया था। यह फैसला इजराइली कानूनी संयम का एक दुर्लभ उदाहरण है, जो अपनी युद्ध नीतियों पर लागू होता है, जिसे लेकर विदेशों तक में आक्रोश है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited