बिजनेस

M&M Share Price: ऑटो स्टॉक करेगा मालामाल! रेट कट से उछले थार बनाने वाली कंपनी के शेयर

M&M Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर में हाल ही में तेजी देखी गई है। वजह है सरकार का नया GST सुधार, जिसमें गाड़ियों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। त्योहारों से पहले मांग बढ़ने की उम्मीद है और एक्सपर्ट मानते हैं कि इससे M&M की बिक्री और शेयर दोनों में और उछाल आ सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

M&M Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M &M) के शेयर की कीमत हाल के दिनों में अच्छी बढ़त दिखा रही है। इसकी बड़ी वजह है सरकार का हाल ही में किया गया GST सुधार, जिसमें करीब 400 प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर टैक्स घटाया गया है। नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा और इसका असर सीधे उपभोक्ताओं और कंपनियों दोनों पर पड़ेगा।

महिंद्रा के शेयर में उछाल

ऑटो सेक्टर को मिलेगा बड़ा फायदा

सरकार ने कुछ गाड़ियों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे कारों और एसयूवी की मांग बढ़ेगी। त्योहारों के मौसम में यह कटौती कंपनियों की बिक्री को तेज कर सकती है। M&M जैसे ऑटो ब्रांड्स ने पहले से ही अपनी प्राइसिंग स्ट्रैटेजी नए टैक्स ढांचे के हिसाब से बदलने की तैयारी कर ली है।

निवेशकों का भरोसा बढ़ा

विशेषज्ञों का कहना है कि GST कटौती से ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक लौट सकती है। M&M का मजबूत पोर्टफोलियो है—जिसमें एसयूवी, ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं। त्योहारों से पहले ग्राहकों की डिमांड बढ़ने की संभावना है, जिसका सीधा असर कंपनी की बिक्री और शेयर की कीमत पर पड़ेगा।

End Of Feed