PPF vs SIP: 10 साल तक सालाना ₹1,00,000 का निवेश, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

PPF Calculator
अगर आप हर साल ₹1 लाख यानी हर महीने करीब ₹8,300 बचाकर निवेश करते हैं, तो आपके पास दो पॉपुलर ऑप्शन होते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP)। दोनों ही विकल्प छोटे निवेश से बड़े फंड बनाने में मदद करते हैं, लेकिन इनकी प्रकृति और रिटर्न अलग-अलग होते हैं।
PPF में निवेश
PPF एक सरकारी स्कीम है, जिसे आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं। यह सुरक्षित निवेश है क्योंकि इसमें सरकार की गारंटी होती है। अभी PPF पर 7.1% सालाना ब्याज मिलता है। अगर आप हर साल ₹1,00,000 (10 साल में कुल ₹10,00,000) जमा करते हैं, तो 15 साल बाद आपके खाते में लगभग ₹20,55,000 रुपये हो जाएंगे। यानी आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और टैक्स छूट का भी फायदा मिलेगा।
SIP में निवेश
वहीं, अगर आप म्यूचुअल फंड SIP के जरिए हर महीने ₹8,300 यानी सालाना ₹1,00,000 निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद इसका नतीजा बिल्कुल अलग हो सकता है। मान लीजिए कि आपको औसतन 12% का रिटर्न मिलता है, तो 15 साल में आपका निवेश ₹30,00,000 रुपये से ज्यादा हो जाएगा। यानी, आपका मुनाफा PPF से कई गुना ज्यादा होगा।
किसे चुनें?
PPF उन लोगों के लिए अच्छा है जो जोखिम से बचना चाहते हैं और तय रिटर्न के साथ टैक्स छूट भी लेना चाहते हैं। वहीं SIP उन निवेशकों के लिए सही है जो थोड़ा जोखिम लेकर ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं। मार्केट अच्छा रहा तो SIP से मोटा मुनाफा होगा, लेकिन मार्केट गिरा तो जोखिम भी रहेगा।
तो, 10 साल तक सालाना ₹1 लाख का निवेश करने पर अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो PPF सही विकल्प है, जबकि लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद रखने वालों के लिए SIP बेहतर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

LG Electronics IPO: जेब में पैसा रखें तैयार, अक्टूबर में आ रहा है 2025 का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू

ITR 2025: कैसे चेक करें आपने इनकम टैक्स रिटर्न सही फाइल किया या नहीं?

सोने का भाव आज का 8 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

GST Reform: स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला जीएसटी सुधार लागू

No Cost EMI : कैसे काम करता है ये ऑफर, क्या सच में बचते हैं पैसे?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited