बिजनेस

सोने का भाव आज का 8 सितंबर 2025: सोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी में भी उछाल, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 8 September 2025: सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव जारी है। सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इनकी कीमतों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई समेत आपके शहर में आज 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के दाम क्या हैं, साथ ही चांदी के ताजा रेट भी देखें।
Gold And Silver Price Today In India

सोना-चांदी का ताजा रेट जानिए (तस्वीर-istock)

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 8 September 2025 : सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी हैं। फिर सोना रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 108037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 124413 रुपये प्रति किलो हो गई। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शद्धतासुबह का रेटदोपहर का रेटशाम का रेट
सोना 24 कैरेट106338 रुपये प्रति 10 ग्राम107312 रुपये प्रति 10 ग्राम108037 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट105912 रुपये प्रति 10 ग्राम106882 रुपये प्रति 10 ग्राम107604 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट97406 रुपये प्रति 10 ग्राम98298 रुपये प्रति 10 ग्राम98962 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट79754 रुपये प्रति 10 ग्राम80484 रुपये प्रति 10 ग्राम81028 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 62208 रुपये प्रति 10 ग्राम62778 रुपये प्रति 10 ग्राम63202 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 123170 रुपये प्रति किलोग्राम123368 रुपये प्रति किलोग्राम124413 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले सत्र में क्या थे सोना-चांदी के भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी और वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते 24 कैरेट सोने की कीमत 900 रुपये बढ़कर ₹1,06,970 प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले गुरुवार को सोने का भाव ₹1,000 गिरकर ₹1,06,070 प्रति 10 ग्राम था। 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 900 रुपये महंगा होकर ₹1,06,100 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले ₹1,05,200 था। शुक्रवार को चांदी की कीमत ₹1,25,600 प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना बढ़कर $3,551.44 प्रति औंस तक पहुंच गया, जो बुधवार के रिकॉर्ड स्तर $3,578.80 प्रति औंस के करीब बना रहा। वहीं, चांदी $40.86 प्रति औंस पर पहुंच गई, जो 0.47% की बढ़त दर्शाता है।

विशेषज्ञों की राय

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती और वैश्विक अनिश्चितता के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मानकर खरीदारी कर रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई समाधान नहीं दिख रहा, जिससे निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और भारत पर संभावित अमेरिकी शुल्क की आशंका के कारण शुक्रवार को रुपया 15 पैसे टूटकर 88.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।

वायदा बाजार में सोने की चाल

मजबूत मांग और सटोरियों की ताजा खरीदारी से एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव शुक्रवार को ₹641 की तेजी के साथ ₹1,07,058 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इस अनुबंध में 18,086 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार (COMEX) में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का दाम $3,557.02 प्रति औंस रहा, जो 0.31% की तेजी को दर्शाता है।

वायदा बाजार में चांदी की चाल

एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत शुक्रवार को ₹860 बढ़कर ₹1,24,780 प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें कुल 18,771 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, वायदा बाजार में प्रतिभागियों की सक्रियता और नए सौदों की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited