• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
बिजनेस

LG Electronics IPO: जेब में पैसा रखें तैयार, अक्टूबर में आ रहा है 2025 का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू

LG Electronics ने दिसंबर 2024 में SEBI के पास अपना ड्राफ्ट पेपर जमा किया था, जिसे मार्च 2025 में मंजूरी भी मिल गई। कंपनी अब अक्टूबर के पहले पखवाड़े में शेयर बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, LG बाजार की स्थिरता का इंतजार कर रही थी और अब इसे IPO लाने का सही समय मान रही है।

Follow
GoogleNewsIcon

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में NSDL के IPO ने जबरदस्त धूम मचाई थी। करीब ₹4,010 करोड़ का यह इश्यू निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर चर्चा में रहा। अब दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी LG Electronics अपनी भारतीय इकाई का IPO लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अक्टूबर 2025 में लगभग ₹15,000 करोड़ जुटाएगी, जो इस साल का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा। यानी यह IPO NSDL से भी बड़ा साबित होगा।

LG IPO
LG IPO

सेबी से मिली मंजूरी

LG Electronics ने दिसंबर 2024 में SEBI के पास अपना ड्राफ्ट पेपर जमा किया था, जिसे मार्च 2025 में मंजूरी भी मिल गई। कंपनी अब अक्टूबर के पहले पखवाड़े में शेयर बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, LG बाजार की स्थिरता का इंतजार कर रही थी और अब इसे IPO लाने का सही समय मान रही है।

कितनी हिस्सेदारी बेचेगी कंपनी?

इस इश्यू के तहत LG Electronics अपनी भारतीय यूनिट की करीब 15% हिस्सेदारी (लगभग 10.2 करोड़ शेयर) बेचेगी। यह भारत में किसी कोरियन कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा IPO होगा। इससे पहले Hyundai ने अक्टूबर 2024 में मेगा इश्यू लाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।

IPO लाने का मकसद

LG इस IPO के जरिए भारतीय प्राइमरी मार्केट में जारी तेजी का फायदा उठाना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य है कि इस पब्लिक इश्यू से ₹15,000 करोड़ जुटाए जाएं। बता दें, 2025 में अब तक करीब 30 कंपनियों ने ₹60,000 करोड़ से ज्यादा जुटाए हैं। इनमें सबसे बड़ा इश्यू HDB Financial Services का रहा, जिसने ₹12,500 करोड़ जुटाए थे। आने वाले महीनों में करीब ₹70,000 करोड़ के और IPO लॉन्च होने वाले हैं।

कौन करेगा मैनेजमेंट?

इस मेगा IPO को मैनेज करने की जिम्मेदारी Morgan Stanley India, JP Morgan India, Axis Capital, BofA Securities India और Citigroup Global Markets India को दी गई है।

पहले क्यों टला था IPO?

LG ने पहले अप्रैल-मई 2025 में ही IPO लाने की योजना बनाई थी। लेकिन उस समय वैश्विक तनाव, अमेरिका के टैरिफ बदलाव और ट्रेड विवाद की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव था। इसका असर कंपनी की वैल्यूएशन पर भी पड़ा, जो 15 बिलियन डॉलर से घटकर 10.5–11.5 बिलियन डॉलर के बीच आ गई थी। यही वजह रही कि कंपनी ने अपना प्लान आगे बढ़ा दिया। अब जब बाजार स्थिर नजर आ रहा है, तो LG Electronics अक्टूबर में 2025 का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नव...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed