बिजनेस

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

Silver prices Prediction: मजबूत औद्योगिक मांग, डॉलर में कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश का रुझान बढ़ने से आने वाले महीनों में चांदी की कीमतें ₹1.5 लाख प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Silver prices Prediction: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी महीनों में चांदी की कीमतें घरेलू बाजार में ₹1,50,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती हैं। रिपोर्ट में यह संभावना मजबूत औद्योगिक मांग, कमजोर डॉलर और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अपने पिछले लक्ष्यों को हासिल करने के बाद, हमारा मानना है कि चांदी में और भी तेजी आने की संभावना है। रिपोर्ट कहती है कि हमें उम्मीद है कि घरेलू मोर्चे पर कीमतें छह महीनों में धीरे-धीरे 1,35,000 रुपये प्रति किलोग्राम और फिर 12 महीनों में 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम की ओर बढ़ेंगी, बशर्ते रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.5 के आसपास कारोबार करे।

चांदी की कीमतों पर अनुमान (तस्वीर-istock)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में $50 प्रति औंस तक पहुंच सकती है चांदी

कॉमेक्स (COMEX) पर चांदी की कीमतें पहले $45 और फिर तेजी के अगले चरण में $50 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। रिपोर्ट का मानना है कि यह तेजी वैश्विक स्तर पर निवेशकों की रुचि और मांग में वृद्धि के चलते है। कॉमेक्स पर चांदी में इस साल अब तक 41.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि सोने में 34.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके विपरीत, लंदन मेटल्स एक्सचेंज पर तांबे जैसी आधार धातुओं में अपेक्षाकृत मामूली 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

अब तक 37% मिला रिटर्न

चांदी का मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शानदार प्रदर्शन रहा है। साल 2025 में अब तक चांदी ने MCX पर करीब 37% का रिटर्न दिया है, जो कि सोना (34.6%) और अन्य धातुओं जैसे तांबा (14%) से बेहतर है।

End Of Feed