बिजनेस

Stock Market की गिरावट में काम आता है SIP का 10-7-1 Rule, अच्छे अच्छों को नहीं पता है ये नियम

SIP 10-7-1 Rule: यह नियम निवेशकों को सिखाता है कि SIP को समय से पहले बंद करना सबसे बड़ी गलती है। यह अनुशासन बनाए रखने और बाजार की गिरावट में टिके रहने की ताकत देता है। इस रूल को अपनाकर आप न सिर्फ उतार-चढ़ाव से बचेंगे बल्कि अपनी दौलत को भी तेजी से बढ़ा पाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

SIP 10-7-1 Rule: कई लोग बड़े उत्साह से SIP शुरू तो कर देते हैं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि लगभग 45% निवेशक दो साल के भीतर ही इसे बंद कर देते हैं। वजह है बाजार का उतार-चढ़ाव और थोड़ी-सी मुश्किल आते ही लोग सबसे पहले अपनी SIP को ही रोक देते हैं। यही सबसे बड़ी गलती है। असल समस्या निवेश से जुड़ी गलतफहमियां और वित्तीय अनुशासन की कमी है। SIP असल में लंबी दौड़ का खेल है और इसे बीच रास्ते छोड़ना आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ को रोक देता है।

SIP 10-7-1 Rule

क्यों फेल हो जाती है SIP?

लोग अक्सर कई गलतियां करते हैं। कुछ लोग SIP को लॉटरी की तरह समझते हैं और सोचते हैं कि पैसा जल्दी डबल हो जाएगा। जब ऐसा नहीं होता तो निराश होकर बीच में ही SIP बंद कर देते हैं। वहीं, बाजार गिरते ही ज्यादातर निवेशक घबरा जाते हैं और अपनी SIP रोक देते हैं, जबकि हकीकत यह है कि बाजार में गिरावट आपके लिए डिस्काउंट सेल की तरह होती है। इसी समय SIP आपको ज्यादा यूनिट्स दिलाती है और लंबी अवधि में यही फायदा पहुंचाती है।

कई लोग इमरजेंसी के लिए कोई अलग प्लान नहीं बनाते और किसी अचानक खर्चे की स्थिति में सबसे पहले अपनी SIP ही बंद कर देते हैं। लेकिन असलियत यह है कि SIP आपके सपनों के लिए होती है, इमरजेंसी के लिए नहीं। इसके लिए अलग से छह महीने के खर्च के बराबर एक इमरजेंसी फंड होना जरूरी है।

End Of Feed