बिजनेस

₹61,000 हर महीने की गारंटीड इनकम चाहिए? PPF में निवेश का यह तरीका जान लें

पीपीएफ से आप हर महीने की गारंटीड इनकम प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए निवेश करना चाहते हैं तो पीपीएफ एक बेस्ट स्कीम है।

FollowGoogleNewsIcon

देशभर के छोटे निवेशकों के बीच पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) काफी पॉपुलर स्कीम है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें निवेश की शुरुआत 500 रुपये से की जा सकती है। सरकार द्वारा गारंटीड इस स्कीम में निवेशकों को फिक्स रिटर्न भी मिलता है। इसलिए पीपीएफ में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या करोड़ों में हैं। अगर आप भी पीपीएफ में निवेश करते हैं या निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको पीपीएफ के बारे में कमाल की जानकारी दे रहा हूं। आप PPF में निवेश कर हर महीने ₹61,000 गारंटीड इनकम प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

PPF (Istock)

25 साल तक रेगलुर करना होगा निवेश

अगर पीपीएफ में निवेश कर ₹61,000 हर महीने की गारंटीड इनकम चाहते हैं तो आपको 25 साल तक रेगुलर निवेश करना होगा। आप मंथली 12,500 रुपये या साल में एक बार 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप पीपीएफ में 15 साल तक एक बार निवेश कर सकते हैं। उसके बाद 5—5 साल की अवधि में उसे बढ़ा सकते हैं। अब आपको हर महीने 61 हजार रुपये का फिक्स इनकम कैसे प्राप्त होगा ये जानते हैं।

इस तरह प्रति महीने मिलेंगे 61 हजार रुपये

आपको बता दें कि अगर आप 25 साल तक पीपीएफ में सालाना 1.50 लाख निवेश करेंगे तो आपके खाते में 1.03 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे। इस पैसे को आपको निकालना नहीं होगा। इस राशि को पीपीएफ में रहने देने पर आपको 7.1% की दर से सालाना ब्याज मिलता रहेगा। इस तरह आपकी रकम पर 7.31 लाख रुपये का सालाना ब्याज मिलता रहेगा। हर महीने करीब 60,941 रुपए (7.31 लाख ÷ 12) मिलेंगे। इस तरह आप हर महीने रिटायरमेंट के बाद पेंशन के तौर पर 60,941 रुपये पा सकेंगे। अच्छी बात यह है कि आपके निवेश पर कोई जोखिम भी नहीं होगा और आपका मूलधन 1.03 करोड़ रुपये जस का तस बना रहेगा।

End Of Feed