GST में बड़े बदलाव का प्रस्ताव: कौन-कौन से आइटम्स हो सकते हैं सस्ते और कौन महंगे?

जीएसटी दरों में बदलाव से घट सकते हैं कई चीजों के दाम (तस्वीर-Canva)
GST Reform : सरकार जीएसटी में महत्वपूर्ण सुधार (रिफॉर्म्स) करना चाहती है। जीएसटी पर बने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) जल्द ही अपनी सिफारिशें दे सकता है, जिसमें 12% और 18% स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव शामिल हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम की जाएंगी, जबकि कुछ पर बढ़ाई जाएंगी ताकि सरकार को रेवेन्यू में ज्यादा कमी न हो और आर्थिक विकास को समर्थन मिले। दिल्ली में 3 और 4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन प्रस्तावों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि सरकार सितंबर के अंत तक नए रेट्स को नोटिफाय कर देगी।
कृषि इनपुट्स पर घट सकती हैं GST दरें
फर्टिलाइजर एसिड्स पर 18% और बायो-पेस्टिसाइड्स पर 12% जीएसटी को घटाकर 5% करने का प्रस्ताव है। इससे कृषि से जुड़े इनपुट्स की कीमतों में कमी आ सकती हैं।
रिन्यूएबल एनर्जी आइटम्स पर GST में राहत
सोलर कुकर्स, सोलर वाटर हीटर्स और उनके पार्ट्स पर 12% जीएसटी को घटाकर 5% करने की योजना है, जिससे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा।
कोयला और सॉलिड फ्यूल्स पर GST बढ़ सकता है
कोयला, ब्रिकेट्स और सॉलिड फ्यूल्स पर अभी 5% जीएसटी है, जिसे बढ़ाकर 18% करने का प्रस्ताव है। इससे सरकार का रेवेन्यू प्रभावित नहीं होगा।
टेक्सटाइल्स और कपड़े सेक्टर को मिलेगा फायदा
सिंथेटिक यार्न, सिलाई के धागे, मेटालाइज्ड यार्न जैसे कई टेक्सटाइल्स पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया जा सकता है। इससे इस सेक्टर को राहत मिलेगी। कई चीजें सस्ती हो सकती हैं।
कपड़ों पर नए GST स्लैब का प्रस्ताव
1000 रुपये तक के कपड़ों पर 5% जीएसटी है, जिसे बढ़ाकर 2,500 रुपये तक किया जा सकता है। वहीं, 2,500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर 12% से बढ़ाकर 18% जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है।
महंगे फुटवियर पर GST बढ़ सकता है, सस्ते पर घट सकता है
2,500 रुपये से कम कीमत वाले फुटवियर पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया जा सकता है। लेकिन 2,500 रुपये से ज्यादा के फुटवियर पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% करने की योजना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

पाकिस्तान में बाढ़ से सप्लाई चेन ठप, लाहौर में आसमान छू रहे चिकन, सब्जियों और फलों के दाम

पाकिस्तान सीमा के पास बंजर भूमि बनी भारत की हरित ऊर्जा क्रांति का केंद्र, अंबानी-अडानी ने किया अरबों का निवेश

सोने का भाव आज का 1 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोने-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K और 14K सोने के दाम

शेयर बाजार की सोमवार से कैसी रहेगी चाल? GDP आंकड़ों का क्या होगा असर, जानें

SBI Card New Rules: 1 सितंबर से खत्म होंगे कई फायदे, जानें पूरी डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited