SBI Card New Rules: 1 सितंबर से खत्म होंगे कई फायदे, जानें पूरी डिटेल

SBI Credit Card
SBI Card New Rules: अगर आप एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 सितंबर से एसबीआई कार्ड (SBI Card) अपने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के नियम बदलने जा रहा है। इन नए बदलावों का असर सीधे कार्ड होल्डर्स के रिवॉर्ड पॉइंट्स और प्रोटेक्शन प्लान पर पड़ेगा।
1 सितंबर से रिवॉर्ड पॉइंट्स पर असर
एसबीआई कार्ड ने जानकारी दी है कि Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT और Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME पर किए जाने वाले कुछ ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। खासतौर पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म, मर्चेंट्स और सरकारी ट्रांजैक्शन पर आपको पहले की तरह पॉइंट्स नहीं दिए जाएंगे। यानी इन ट्रांजैक्शन्स से कार्डहोल्डर्स को अब कोई अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा।
कार्ड प्रोटेक्शन प्लान में बदलाव
सिर्फ रिवॉर्ड पॉइंट्स ही नहीं, बल्कि कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) में भी बदलाव किए गए हैं। 16 सितंबर से सभी एसबीआई कार्ड ग्राहकों को उनके रिन्यूअल ड्यू डेट के आधार पर नए वर्जन वाले प्लान में ऑटोमैटिकली माइग्रेट कर दिया जाएगा। इस माइग्रेशन की जानकारी आपको ड्यू डेट से कम से कम 24 घंटे पहले एसएमएस या ईमेल से दी जाएगी।
फिलहाल एसबीआई कार्ड तीन CPP प्लान ऑफर करता है –
क्लासिक प्लान: 999 रुपये
प्रीमियम प्लान: 1499 रुपये
प्लेटिनम प्लान: 1999 रुपये
इन प्लान्स के तहत ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से 1 लाख रुपये तक की सुरक्षा मिलती है।
एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस पहले ही बंद
गौर करने वाली बात ये भी है कि एसबीआई कार्ड कंपनी इससे पहले ही अपने प्रीमियम कार्ड्स पर मिलने वाला कॉम्प्लिमेंटरी एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस बंद कर चुकी है। पहले इन कार्ड्स पर ग्राहकों को 1 करोड़ रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस कवर मिलता था, लेकिन 15 जुलाई से इसे हटा दिया गया है।
- SBI Card Elite, SBI Card Miles और SBI Card Miles Prime पर मिलने वाला 1 करोड़ रुपये का कवर बंद हो चुका है।
- वहीं, SBI Card Prime और SBI Card Pulse पर मिलने वाला 50 लाख रुपये का एयर एक्सिडेंट कवर भी अब उपलब्ध नहीं है।
क्यों जरूरी है जानकारी रखना?
अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इन बदलावों की जानकारी आपके लिए जरूरी है, ताकि आप अपने कार्ड का इस्तेमाल सही प्लानिंग के साथ कर सकें। नए नियम लागू होने के बाद आपके रिवॉर्ड्स और कार्ड बेनिफिट्स पहले जैसे नहीं रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited