टेक एंड गैजेट्स

सितंबर 2025 में धूम मचाने आ रहे हैं iPhone और Samsung के ये दमदार फोन, देखें लिस्ट

Apple ने 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट का ऐलान किया है, जहां iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी। इसके अलावा Oppo 12 से 14 सितंबर के बीच अपनी Oppo F31 सीरीज लॉन्च कर सकती है। वहीं Samsung 19 सितंबर को Galaxy S25 FE पेश कर सकती है।
Upcoming Smartphones in September 2025

Upcoming Smartphones in September 2025

Upcoming Smartphones in September 2025: जुलाई और अगस्त में जहां स्मार्टफोन लॉन्च की बौछार देखने को मिली, वहीं सितंबर 2025 भी टेक प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने एप्पल, सैमसंग, मोटोरोला, ओप्पो और रियलमी जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन पेश करेंगी। सबसे बड़ा आकर्षण होगा Apple का iPhone 17 सीरीज, जिसमें पहली बार iPhone 17 Air देखने को मिल सकता है। चलिए जानते हैं सितंबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में...

iPhone 17 सीरीज

Apple ने 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट का ऐलान किया है, जहां iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी। इसमें नया iPhone 17 Air शामिल हो सकता है, जिसे अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone बताया जा रहा है। कैमरा, बैटरी और चिपसेट में बड़े अपग्रेड की उम्मीद है, जबकि Pro मॉडल्स और महंगे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Unpacked 2025: 4 सितंबर को लॉन्च होंगे Galaxy S25 FE और Galaxy Tab S11, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Oppo F31 लाइनअप

Oppo 12 से 14 सितंबर के बीच अपनी Oppo F31 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इसमें F31, F31 Pro और F31 Pro+ मॉडल्स शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे, हालांकि कैमरा और चिपसेट में बड़ा बदलाव नहीं होगा।

Samsung Galaxy S25 FE और नए मॉडल्स

Samsung 19 सितंबर को Galaxy S25 FE पेश कर सकती है। यह Fan Edition फोन Exynos 2400 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। बैटरी 4,900mAh की होगी, जो 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

इसके अलावा, कंपनी Galaxy F17 5G और Galaxy M17 5G भी लॉन्च कर सकती है, जिनमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP डुअल कैमरा और 5,000mAh बैटरी मिल सकती है। दोनों फोन्स को IP54 रेटिंग और 25W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।

Motorola और अन्य ब्रांड्स की एंट्री

Motorola ने Swarovski क्रिस्टल से सजे Razr 60 Brilliant Collection को 1 सितंबर को भारत में लॉन्च किया है। यह सिर्फ एक कॉस्मेटिक अपग्रेड है, जिसमें Pantone Ice Melt कलर ऑप्शन और क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट दिया गया है।

इसके अलावा Realme 15T, Lava Agni 4, Motorola Edge 60 Neo, Samsung Galaxy M07 और Redmi Note 15 Pro सीरीज भी इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर सितंबर स्मार्टफोन खरीदारों के लिए सरप्राइज और विकल्पों से भरा होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited