टेक एंड गैजेट्स

iPhone 17 आते ही धड़ाम हुई iPhone 15 और iPhone 16 कीमत, अब इतने रुपये हो गए सस्ते

Apple ने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नई आईफोन सीरीज लॉन्च होते ही iPhone 15 और iPhone 16 की कीमत में बड़ी कटौती हो गई है। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके अधिक पैसे बचने वाले हैं।
iPhone 16 Massive Price cut

आईफोन 17 सीरीज आने के बाद पुराने आईफोन्स की कीमत में आई बड़ी गिरावट।

Discount on iPhone 16 and iPhone 15: Apple की तरफ से मंगलवार को iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। आईफोन की इस लेटेस्ट सीरीज में कंपनी ने iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया है। नई आईफोन सीरीज को कंपनी ने करीब 82 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। अगर आप एक नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है।

एप्पल की नई आईफोन सीरीज भले ही काफी महंगी हो लेकिन आपके लिए एक अच्छी खबर है। iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होते ही पुरानी सीरीज के दाम में बड़ी कटौती हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने iPhone 16 और iPhone 15 की कीमत अचानक से बड़ी कटौती कर दी है। इस मौके का फायदा उठाकर आप अब सस्ते में iPhones की खरीदारी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि iPhone 16 को पिछले साल 2024 सितंबर में लॉन्च किया गया था। वहीं iPhone 15 को कंपनी ने 2024 में मार्केट में उतारा था। दोनों ही आईफोन्स में आपको फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको iPhone 16 और iPhone 15 में मिलने वाले लेटेस्ट ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

iPhone 16 Massive Price Cut Offer

अगर आप अपने लिए iPhone 16 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ग्राहकों को iPhone 16 पर धमाकेदार डिस्काउं ऑफर दे रहा है। iPhone 17 लॉन्च के बाद iPhone 16 के प्राइस काफी नीचे आ चुके हैं। अमेजन पर iPhone 16 का 128GB वेरिएंट अब 79,999 रुपये की कीमत में लिस्ट कर दिया गया है। इस पर ग्राहकों को 12% का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

अमेजन इस पर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराते हैं तो आप करीब 36000 रुपये की सेविंग कर पाएंगे। हालांकि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की फिजिकल और वर्किंग सभी तरह की कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि आपको पूरी 36000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिल जाए। हालांकि अगर आप 20 हजार रुपये भी इसमें बचा लेते हैं तो आप iPhone 16 को सिर्फ 49,999 रुपये की कीमत में खरीदकर घर ले जा पाएंगे।

iPhone 15 Price Cut Offer

iPhone 15 सीरीज का बेस वेरिएंट अमेजन पर इस समय 69,999 रुपये कीमत है। इस आईफोन पर कंपनी ग्राहकों को 14% का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 59,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर बैंक ऑफर्स भी दे रहा है। इसका फायदा लेकर आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट ग्राहकों को इस पर धमाकेदार एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कराते हैं तो आप 33,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। अगर आप इस ऑफर में 20 हजार रुपये भी बचा लेते हैं तो आप iPhone 15 को 40,000 रुपये से कम कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited