iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max: वेपर कूलिंग सिस्टम वाला एपल का पहला आईफोन लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत

एप्पल ने 'Awe Dropping' इवेंट में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max से पर्दा उठा दिया। ये दोनों प्रो मॉडल्स, आने वाले दिनों में iPhone 17 और नए iPhone Air के साथ बाजार में उपलब्ध होंगे।
जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, iPhone 17 Pro सीरीज को एप्पल की टॉप-टियर A19 Pro चिप से लैस किया गया है और ये दोनों डिवाइसेज iOS 26 पर चलते हैं। एप्पल के CEO टिम कुक ने इन फ्लैगशिप फोन्स की घोषणा एक प्री-रिकॉर्डेड इवेंट के जरिए की, जिसे कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया गया।
iPhone 17 Pro और 17 Pro Max: नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
बॉडी और डिजाइन: इस साल एप्पल ने प्रो मॉडल्स के लिए फिर से एल्युमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है, यानी कि iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro में देखा गया टाइटेनियम बॉडी अब हटा दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार नया iPhone 17 Air टाइटेनियम से बना है। इसके अलावा, कंपनी ने प्रो मॉडल्स के लिए नया यूनिबॉडी डिजाइन पेश किया है, जिसमें पीछे की ओर एक "फुल-विथ कैमरा प्लेटो" दिया गया है, जो डिवाइस को एक नया और प्रीमियम लुक देता है।
iPhone Air Launched: एपल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स
कूलिंग सिस्टम: iPhone 17 Pro सीरीज एप्पल के इतिहास का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। एप्पल का कहना है कि यह सिस्टम लंबे समय तक हाई परफॉर्मेंस को बनाए रखने में मदद करेगा, खासकर जब डिवाइस पर हेवी टास्क चलाए जा रहे हों।
परफॉर्मेंस और AI: A19 Pro चिप के साथ यह सीरीज न सिर्फ तेज है, बल्कि यह पूरी तरह से Apple Intelligence के सभी AI फीचर्स को भी सपोर्ट करती है। इससे यूजर्स को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा।
iPhone 17 Launched: बेहतर कैमरा, दमदार परफॉर्मेंस और Apple Intelligence सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च
आईफोन 17 प्रो में पहले से दोगुनी स्टोरेज मिलेगी, जिसकी शुरुआत 256GB से होगी, और इसके साथ ही 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्प भी उपलब्ध होंगे। वहीं, iPhone 17 Pro Max पहली बार 2TB स्टोरेज क्षमता के साथ आएगा, जिसके अन्य विकल्प 256GB, 512GB और 1TB होंगे।
कैमरा सेटअप: iPhone 17 Pro के दोनों मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें तीनों लेंस 48 मेगापिक्सल के हैं। एक लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, दूसरा 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। तीसरा लेंस भी 48 मेगापिक्सल का है। एपल ने पहली बार तीनों लेंस 48 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ पहली बार 8x ऑप्टिकल जूम और 40 डिजिटल जूम दिया गया है। फ्रंट में 18 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कीमत और रंग:iPhone 17 Pro के 256 जीबी की कीमत 1,34,900 रुपये, 512 जीबी की कीमत 1,54,900 रुपये और 1 टीबी की कीमत 1,74,900 रुपये है। iPhone 17 Pro Max के 256 जीबी की कीमत 1,49,900 रुपये, 512 जीबी की 1,69,900 रुपये, 1 टीबी की कीमत 1,89,900 रुपये और 2 टीबी की कीमत 2,29,900 रुपये है।
ये दोनों फोन कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर में मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 भारत लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

एपल ने लॉन्च किया iOS 26, इन 25 आईफोन को मिलेगा अपडेट, देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं

भारत में इतनी है iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत, देखें लिस्ट

iPhone 17 आते ही धड़ाम हुई iPhone 15 और iPhone 16 कीमत, अब इतने रुपये हो गए सस्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited