टेक एंड गैजेट्स

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 भारत लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

Apple ने इस लॉन्च इवेंट में स्मार्टवॉच सेगमेंट में बड़ा अपडेट दिया है। Series 11 और Ultra 3 में हेल्थ फीचर्स को और एडवांस बनाया गया है, जबकि SE 3 अब और ज्यादा पावरफुल और अफोर्डेबल है। भारत में यह वॉचेज 19 सितंबर 2025 से सेल पर उपलब्ध होंगी, जबकि प्री-ऑर्डर अभी शुरू हो चुके हैं।
Apple Watch

Apple Watch Series 11 Apple Watch Ultra 3 and watch SE 3 (image-Apple)

Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3, SE 3: टेक दिग्गज एप्पल ने अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में आईफोन 17 सीरीज के साथ नई स्मार्टवॉच सीरीज भी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बार Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 को पेश किया है। इन वॉचेज में नया डिजाइन, 5G कनेक्टिविटी और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि Series 11 और Ultra 3 में अब हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) नोटिफिकेशन का फीचर भी दिया गया है। Series 11, Ultra 3 और SE 3 भारत समेत 50 से ज्यादा देशों में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध हैं और 19 सितंबर से बिक्री शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: भारत में इतनी है iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत, देखें लिस्ट

भारत में कीमत और उपलब्धता

Apple Watch Series 11 की शुरुआती कीमत भारत में ₹46,900 रखी गई है। यह 42mm और 46mm साइज में मिलेगी और एल्युमिनियम व टाइटेनियम केसिंग के साथ उपलब्ध होगी। Watch Ultra 3 की कीमत 89900 रुपये से शुरू होती है और यह नैचुरल व ब्लैक टाइटेनियम केस में आएगी। वहीं, Watch SE 3 सबसे किफायती है जिसकी भारत में शुरुआती कीमत ₹25,900 तय की गई है।

मॉडल शुरुआती कीमत (भारत)
मॉडलशुरुआती कीमत (भारत)
Apple Watch Series 1146,900 रुपये
Apple Watch Ultra 389900 रुपये
Apple Watch SE 325,900 रुपये

Apple Watch Series 11: फीचर्स

Series 11 में WatchOS 26 मिलेगा और इसमें Ion-X ग्लास दिया गया है, जो दो गुना ज्यादा स्क्रैच-रेजिस्टेंट है। बैटरी बैकअप 24 घंटे तक का है और अब फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। यह वॉच ECG, स्लीप ट्रैकिंग और नया Sleep Score System सपोर्ट करती है। सबसे बड़ा अपग्रेड है नया Hypertension Notification, जो लगातार 30 दिनों तक हार्ट सेंसर डेटा एनालाइज करके ब्लड प्रेशर की जानकारी देगा।

Apple Watch Ultra 3: सबसे पावरफुल वॉच

Ultra 3 में अब तक का सबसे बड़ा LTPO3 OLED डिस्प्ले है, जिसकी बेजल्स 24% पतली हैं। बैटरी 42 घंटे तक चल सकती है और लो पावर मोड में यह 72 घंटे तक टिकेगी। इसमें दो-तरफा सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे यूज़र बिना नेटवर्क के भी SOS अलर्ट, लोकेशन शेयरिंग और मैसेज भेज पाएंगे। वर्कआउट ऐप का नया डिजाइन और 15 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 12 घंटे बैटरी मिलने का दावा इसे और खास बनाता है।

Apple Watch SE 3: किफायती लेकिन अपग्रेडेड

Apple Watch SE 3 अब हमेशा ऑन-डिस्प्ले और 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें नया S10 चिप दिया गया है और यह चार गुना ज्यादा क्रैक-रेजिस्टेंट ग्लास से बनी है। इसमें तापमान सेंसर और ओव्यूलेशन ट्रैकिंग है, लेकिन Hypertension नोटिफिकेशन इसमें नहीं दिया गया है। इसके बावजूद यह एंट्री-लेवल यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प बनती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited