टेक एंड गैजेट्स

भारत में इतनी है iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत, देखें लिस्ट

एप्पल ने iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल्स लॉन्च किए हैं- iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। भारत में कीमतें ₹82,900 से शुरू होकर ₹2,29,900 तक जाती हैं। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से और सेल 19 सितंबर से होगी।
iphone 17 price

Apple iPhone 17 Price

Apple iPhone 17, iphone air, iphone 17 pro, iphone 17 pro max price: टेक दिग्गज एप्पल ने भारत में अपनी नई सीरीज आईफोन 17 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल को लॉन्च किया है। यहां हम इन डिवाइस की कीमत बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Apple Watch Series 11: बल्ड प्रेशर और ECG के साथ एपल वॉच लॉन्च, 5G का भी मिलेगा सपोर्ट

सभी मॉडल की भारत में कितनी है कीमत

मॉडलस्टोरेजकीमत रुपये में
iPhone 17256 GB82,900
512 GB1,02,900
iPhone Air256 GB1,19,900
512 GB1,39,900
1 TB1,59,900
iPhone 17 Pro256 GB1,34,900
512 GB1,54,900
1 TB1,74,900
iPhone 17 Pro Max256 GB1,49,900
512 GB1,69,900
1 TB1,89,900
2 TB2,29,900
iPhone 17 और iPhone Air की खासियतें

  • iPhone 17 में 6.3 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, 120Hz ProMotion, 48MP डुअल कैमरा, A18 चिपसेट, और 3,000 निट्स ब्राइटनेस।
  • iPhone Air में 6.5 इंच डिस्प्ले, A19 Pro चिपसेट, सबसे पतला iPhone (5.6mm), टाइटेनियम बॉडी और Wi-Fi 7 सपोर्ट।

iPhone 17 Pro और Pro Max की स्पेशल अपग्रेड्स

  • iPhone 17 Pro/Pro Max: नए A19 Pro चिप, Vapour Chamber Cooling सिस्टम और Liquid Glass UI के साथ आते हैं।
  • कैमरा सिस्टम बड़ा अपग्रेड है-पहली बार सभी 3 कैमरे 48MP रिजॉल्यूशन के साथ आए हैं।
  • Pro Max मॉडल में 8x Optical Zoom और सबसे बेहतर बैटरी लाइफ दी गई है।
  • यह सीरीज नए A19 Pro चिप, बेहतर कैमरा और Apple Intelligence सपोर्ट के साथ आती है।

iPhone 17: कीमतें, प्री-ऑर्डर और सेल डेट

एप्पल ने iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल्स लॉन्च किए हैं- iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। भारत में कीमतें ₹82,900 से शुरू होकर ₹2,29,900 तक जाती हैं। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से और सेल 19 सितंबर से होगी।

iPhone 17 सीरीज: कलर ऑप्शन्स

  • कलर ऑप्शन्स में iPhone 17 के लिए Lavender, Sage, Mist Blue, White, Black
  • iPhone Air के लिए Sky Blue, Light Gold, Cloud White, Space Black
  • Pro/Pro Max - Deep Blue, Cosmic Orange, Silver

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited