बिजनेस

सोने का भाव आज का 1 सितंबर 2025: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोने में भी उछाल, जानें 24K, 22K, 18K और 14K सोने के दाम

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 1 September 2025: सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। इनकी कीमतों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई समेत आपके शहर में आज 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के दाम क्या हैं, साथ ही चांदी के ताजा रेट भी देखें।
sone ka bhav aaj ka 1 september 2025, Gold price today,Silver price today,Gold rate India,Silver rate India

सोने-चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 1 September 2025 : सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव जारी हैं। एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 104493 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 122800 रुपये प्रति किलो हो गई। यह चांदी का नया रिकॉर्ड है। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शुद्धतासुबह का रेटदोपहर का रेटशाम का रेट
सोना 24 कैरेट102388 रुपये प्रति 10 ग्राम104792 रुपये प्रति 10 ग्राम104493 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट101978 रुपये प्रति 10 ग्राम104372 रुपये प्रति 10 ग्राम104075 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट93787 रुपये प्रति 10 ग्राम95990 रुपये प्रति 10 ग्राम95716 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट76791 रुपये प्रति 10 ग्राम78594 रुपये प्रति 10 ग्राम78370 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट59897 रुपये प्रति 10 ग्राम61303 रुपये प्रति 10 ग्राम61128 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 117572 रुपये प्रति किलो123250 रुपये प्रति किलो122800 रुपये प्रति किलो

पिछले दिन सोने-चांदी के भाव

न्यूज़ एजेंसी ‘भाषा’ के अनुसार, अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 2,100 रुपये की जोरदार छलांग लगाकर 1,03,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इससे एक दिन पहले यानी बृहस्पतिवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी जारी रही और 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 2,100 रुपये उछलकर 1,03,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले यह 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि इससे पहले 8 अगस्त को भी सोना अपने उच्चतम स्तर पर था। 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,03,420 रुपये और 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,03,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। वहीं, 7 अगस्त को सोने की कीमत में 3,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

चांदी की कीमतों में गिरावट

दूसरी ओर, चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को यह 1,000 रुपये टूटकर 1,19,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि बृहस्पतिवार को यह 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 3,407.39 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि चांदी 0.52% की गिरावट के साथ 38.84 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई।

विशेषज्ञों की राय

न्यूज़ एजेंसी ‘भाषा’ के अनुसार, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, रुपये की कमजोरी और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया। उनका कहना है कि रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे देश के जीडीपी पर अमेरिकी शुल्क के प्रभाव को लेकर चिंता बनी हुई है।

ब्रोकरेज फर्म ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी ने बताया कि चांदी की औद्योगिक मांग इसे निवेश के लिहाज से आकर्षक बनाती है, लेकिन अस्थिरता के समय में सोना आज भी सबसे बेहतर सुरक्षित विकल्प है। पिछले पांच वर्षों में दोनों धातुओं ने लगभग हर साल नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जो इनकी निवेश के रूप में मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

वायदा बाजार में सोने का हाल

मजबूत हाजिर मांग और ताजा लिवाली के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार को 168 रुपये चढ़कर 1,02,268 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें कुल 16,419 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक बाजार में, कॉमेक्स पर सोना 0.20% गिरकर 3,410.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

चांदी का वायदा भाव कमजोर

वहीं, कमजोर हाजिर मांग और सौदों में कटौती के कारण एमसीएक्स पर सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 144 रुपये टूटकर 1,17,030 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 4,879 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों का मानना है कि बिकवाली के दबाव के चलते चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.57% गिरकर 38.82 डॉलर प्रति औंस रही।

सोना एक बार फिर निवेशकों का भरोसा जीतता दिख रहा है और नए रिकॉर्ड बना रहा है, जबकि चांदी फिलहाल दबाव में है। कमजोर रुपया और वैश्विक कारक आने वाले दिनों में कीमतों की दिशा तय करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ramanuj Singh author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited