बिजनेस

Canara Bank से ₹10,00,000 लाख का कार लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?

त्योहारी सीजन में कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। आप इसके लिए किसी बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं। ऐसा है तो हम आपको बता रहे हैं कि 10 लाख के कार लोन पर कितनी ईएमआई चुकानी होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Car Loan (Istock)

Car Loan: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। अभी लेकर दिवाली तक घर और गाड़ी की जमकर खरीदारी होती है। ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार लोन जरूर लेंगे। अगर आप कार लोन लेने की तैयारी में है तो Canara Bank की ओर रुख कर सकते हैं। इस सरकारी बैंक से आप आसानी से कार लोन प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप केनरा बैंक से 10 लाख रुपये का कार लोन लेना चाहते हैं तो 5 साल की अवधि के लिए कितनी मंथली ईएमआई बनेगी।

8.70% की शुरुआती ब्याज पर मिल रहा कार लोन

केनरा बैंक अपने कस्टमर को 8.70% की शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन मुहैया करा रहा है। हालांकि, कार लोन की ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है। इसलिए सस्ते लोन के लिए बेहतर सिबिल स्कोर होना जरूरी है। आइए जानते हैं कि 5 साल के लिए 10 लाख के कार लोन लेने पर कितनी बनेगी ईएमआई।

यहां समझें कैलकुलेशन

  • कुल लोन की रकम: 10,00,000 रुपये
  • ब्याज दर: 8.70% सालाना
  • लोन की अवधि: 5 साल
  • कुल ब्याज की रकम: 2,36,784
  • कुल रकम का भुगतान: 12,36,784 रुपये
  • मंथली ईएमआई: 20,613
End Of Feed