इंडियन क्रिकेट स्पॉन्सर्स: आखिर क्यों सहारा से लेकर BYJU’S और Dream11 तक की बिगड़ी हालत?

इंडियन क्रिकेट स्पॉन्सर्स के साथ ये कैसा संयोग/Photo-AI
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर लोगो लगाना किसी भी ब्रांड के लिए गौरव और जबरदस्त पहचान की बात होती है। करोड़ों लोग हर मैच देखते हैं, जाहिर है कि कंपनी का नाम पलभर में घर-घर पहुंच जाता है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पिछले दो दशकों में जिन-जिन बड़े ब्रांड्स ने टीम इंडिया को स्पॉन्सर किया, उनमें से ज्यादातर को बाद में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब सोशल मीडिया यूजर्स रोज सवाल उठा रहे हैं कि क्या क्रिकेट स्पॉन्सरशिप के साथ सच में कोई संयोग है जो हर बार बन रहा है?
Wills- पहला बड़ा नाम, और अचानक अलविदा
1996 वर्ल्ड कप में भारत की जर्सी पर सबसे पहले Wills (सिगरेट ब्रांड) का लोगो दिखा। ब्रांड को तगड़ी पहचान मिली, लेकिन जल्द ही तंबाकू विज्ञापन पर बैन लग गया और Wills को मैदान से बाहर होना पड़ा यानी पहला स्पॉन्सर ही ‘नो-बॉल’ पर आउट!
Sahara- आसमान से जमीन पर
2001 से लेकर 2013 तक "Sahara India" का नाम भारतीय जर्सी पर चमकता रहा, लेकिन इस ब्रांड का अंत बेहद खराब रहा। कंपनी पर हजारों करोड़ के घोटालों का आरोप लगा और सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश दिया। क्रिकेट स्पॉन्सरशिप ने इन्हें नाम तो दिया, लेकिन कंपनी खुद वित्तीय दलदल में डूब गई।
Star TV- ज्यादा पावर, ज्यादा खतरा
Sahara के बाद बारी आई Star India की। स्पॉन्सर भी वही और ब्रॉडकास्टर भी वही! इस "कंफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट" को लेकर खूब सवाल उठे। फिर Disney के अधिग्रहण और Jio के आने से OTT मार्केट बदल गया और Star को पीछे हटना पड़ा।
OPPO और BYJU’S- अंतरराष्ट्रीय राजनीति और गलत फैसले
2017 में OPPO ने जर्सी पर कब्जा जमाया, लेकिन भारत-चीन तनाव और गलवान विवाद के बाद चीनी कंपनियों पर रोक बढ़ी और OPPO को जल्द ही निकलना पड़ा। इसके बाद मैदान में उतरा BYJU’S। एड-टेक यूनिकॉर्न ने करोड़ों डॉलर खर्च कर टीम इंडिया से हाथ मिलाया, लेकिन ज्यादा खर्च और गलत बिज़नेस स्ट्रेटजी (जैसे कि लियोनेल मेसी को ब्रांड एंबेसडर बनाना) ने कंपनी की हालत खराब कर दी। नतीजा, BYJU’S ने भी क्रिकेट से नाता तोड़ लिया।
Dream11- नई पारी, नई मुसीबत
2023 में Dream11 ने भारतीय क्रिकेट को स्पॉन्सर करना शुरू किया, लेकिन तभी सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर 28% टैक्स लगा दिया। इससे पूरा फैंटेसी गेमिंग बिजनेस हिल गया जो कसर बची थी उसे सरकार ने रियल मनी गेम पर बैन लगाकर पूरी कर दी। अब Dream11 का भविष्य भी अधर में है।
आखिर वजह क्या है?
देखने में लगता है कि जिसने भी भारतीय क्रिकेट को स्पॉन्सर किया, उसका बुरा हाल हुआ, लेकिन असलियत थोड़ी अलग है। Wills को कानून ने रोका, Sahara घोटालों में फंसा, Star बिजनेस मॉडल बदलने से पीछे हटा, OPPO चीन से विवादों की भेंट चढ़ा, BYJU’S अपने फिजूलखर्च और गलत मैनेजमेंट से डूबा और Dream11 पॉलिसी से जूझ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

पाकिस्तान में बाढ़ से सप्लाई चेन ठप, लाहौर में आसमान छू रहे चिकन, सब्जियों और फलों के दाम

पाकिस्तान सीमा के पास बंजर भूमि बनी भारत की हरित ऊर्जा क्रांति का केंद्र, अंबानी-अडानी ने किया अरबों का निवेश

सोने का भाव आज का 1 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोने-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K और 14K सोने के दाम

शेयर बाजार की सोमवार से कैसी रहेगी चाल? GDP आंकड़ों का क्या होगा असर, जानें

SBI Card New Rules: 1 सितंबर से खत्म होंगे कई फायदे, जानें पूरी डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited