आज का मौसम, 12 September 2025 IMD Weather Forecast LIVE: बिहार में नहीं थमा बारिश का दौर, दिल्ली में आज क्या रहेगा हाल; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: नोएडा में हवाओं का दौर जारी
बीते कुछ दिनों से नोएडा में हवाओं का दौर जारी है। भले ही यहां बारिश नहीं हो रही है, लेकिन सतही हवाएं चलने से गर्मी अभी काबू में है। तेज धूप खिली हुई है और आगामी दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दिल्ली में उमस और गर्मी करेगी परेशान
दिल्ली में मानसून की विदाई हो गई है। यहां बारिश का दौर पूरी तरह से थम गया है। तेज धूप खिली हुई है और उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है। लेकिन इस बीच गर्मी को कुछ हद तक काबू करने के लिए सतही हवाएं चल रही हैं।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: यूपी में कल भी बरसेंगे मेघ
यूपी के रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, पीलीभीत और बिजनौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शामली, मेरठ, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया और अमरोहा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: राजस्थान में कब होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 18 सितंबर के बीच राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा, जिससे बारिश की गतिविधियां सीमित रहेंगी। हालांकि, 17 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर, इस सप्ताह राज्य में वर्षा सामान्य से कम रहने की उम्मीद है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: बिहार में नहीं थमा बारिश का दौर
बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और मौसम विभाग ने राज्यभर में 18 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। आज पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन उत्तर बिहार के जिलों में इसका असर सबसे अधिक रहेगा। सीतामढ़ी और किशनगंज में अति भारी बारिश की आशंका है, जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और अररिया में भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: राजस्थान में कैसा है मौसम का हाल
राजस्थान में अब मानसून का असर कम होता दिख रहा है और बारिश का सिलसिला थमने लगा है। गुरुवार को राज्य के अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा और कई जगहों पर तेज धूप देखने को मिली, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पश्चिमी जिलों जैसे बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में उमस और गर्मी का असर ज्यादा रहा, जबकि पूर्वी राजस्थान में बादलों की हल्की मौजूदगी बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक राज्य में इसी तरह का मौसम बना रहेगा और तापमान में और वृद्धि हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 12 से 15 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 16 से 18 सितंबर के बीच यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: आज नोएडा में कैसा रहेगा मौसम
नोएडा में आज का पारा कल से कुछ तेज रहेगा। आज शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आमतौर पर आसमान पूरे दिन साफ रहेगा और मौसम विभाग की मानें तो कल भी मौसम का यही हाल रहने वाला है। दिल्ली NCR की संभावित बारिश से मौसम के कुछ बेहतर होने की उम्मीद हैआज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दिल्ली में आज कैसा रहेगा पारा
आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। साथ ही आज भी पूरे दिन तेज सतही हवाएं चलेंगी जिनसे मौसम में कुछ रूखापन दिखेगा। जल्द ही इस मौसम से राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग एक नए मौसमी सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना दिखा रहा है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: बनेगा नया मौसमी सिस्टम
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 16 से 17 सितंबर के बीच पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसी दौरान बंगाल की खाड़ी में एक लो एयर प्रेशर एरिया विकसित होगा, जिसका असर उत्तरी महाराष्ट्र तक देखा जाएगा। इन्हीं दो मौसमी प्रणालियों के आपस में टकराने से उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में एक बार फिर से हल्की से मध्यम वर्षा का दौर चलेगा। 17 से 19 सितंबर के बीच राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश सहित कई जगहों पर बारिश देखी जा सकती है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: यूपी में आज कहां होगी बारिश
लखनऊ मौसम विभाग से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में काले बादलों की आवाजाही के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया हैआज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: बिहार में क्या है आज मौसम का हाल
राज्य के कई हिस्सों में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने 11, 12 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की मानें तो पटना, वैशाली, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, सारण, सिवान, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज, गोपालगंज में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। अगले 1 से 2 दिन राज्य के 11 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, तराई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसमी गतिविधियां होंगी।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 12 सितंबर को किसी प्रकार का मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दिन के समय तापमान में वृद्धि होने की संभावना है, जिससे तेज गर्मी और उमस महसूस की जाएगी। वहीं रात के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है।'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी
जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड
नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव
छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव
Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited