शहर

J&K News: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच सीएम ने प्रशासन को ‘हाई अलर्ट' पर रखा; हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

जम्मू-कश्मीर में भारी मानसूनी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपात स्थितियां पैदा हो गई हैं। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर नियंत्रण कक्ष सक्रिय किए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर राहत टीमें तैनात की हैं।

FollowGoogleNewsIcon

J&K Weather Alert: मानसून पहाड़ी राज्यों में कहरा बरपा रहा है और इसमें जम्मू-कश्मीर भी नहीं बख्शा गया है। जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। संभावित भूस्खलन, सड़क अवरोधन और बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। साथ ही, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अहम पुल क्षतिग्रस्त हो गया।

जम्मू कश्मीर में बारिश से बिगड़े हालात (तस्वीर साभार | ANI)

CM ने दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है, क्योंकि भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति है और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।"

पोस्ट में आगे लिखा है, "नियंत्रण कक्ष सक्रिय हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय सभी विभागों के संपर्क में है। प्रभावित इलाकों में जल निकासी और पानी व बिजली जैसी जरूरी सेवाओं की बहाली को प्राथमिकता दी जा रही है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।"

End Of Feed