भोपाल

Bhopal: बंसल चौराहा पर कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, आरोपी की तलाश जारी

भोपाल के बंसल चौराहा पर रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि एक ऑटो चालक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल फयाज उद्दीन (45) को तड़के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और मामले में मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Bhopal Accident: भोपाल के बंसल चौराहा पर रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि एक ऑटो चालक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ऑटो चालक फयाज उद्दीन (45), जो चर्च रोड, जिंसी में वाहन चलाते थे को तड़के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। फयाज दो बेटियों और दो बेटों के पिता थे।

भोपाल में कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

चूनाभट्टी पुलिस ने सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके। फयाज के भाई, अमीन उद्दीन, ने उनकी मौत को संदिग्ध बताया है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात कार की टक्कर से फयाज घायल हुए थे और राहगीरों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जेपी अस्पताल में कुछ समय तक इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed