शहर

Himachal Pradesh: भरमौर में फंसे मणिमहेश यात्रियों के लिए IAF का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन; एयरलिफ्ट अभियान में 588 सुरक्षित

चंबा की विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं को वायु सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकालकर चंबा और पठानकोट तक पहुंचाया गया। दो दिनों में कुल 588 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया, जबकि इस अभियान में स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और लोगों ने सक्रिय योगदान दिया। इस बीच, हिमाचल प्रदेश में मानसून और प्राकृतिक आपदाओं के कारण 366 लोगों की मौत और भारी आर्थिक नुकसान की खबरें भी सामने आई हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bharmour Pilgrims Airlift: चंबा की विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं को लगातार दो-तीन दिन तक वायु सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। उन्हें भरमौर से चंबा लाया गया और इसके बाद बसों के जरिए पठानकोट तक पहुंचाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और रेस्क्यू अभियान अब समाप्त हो गया है। आज सुबह की पहली फ्लाइट में रेस्क्यू किए गए यात्री चंबा पहुंच चुके हैं। आज अभियान के अंतिम दिन चार उड़ानों के जरिए 64 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। चंबा जिला प्रशासन द्वारा भरमौर में फंसे मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए चलाया गया अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

588 लोगों को भरमौर से चंबा तक एयरलिफ्ट

भारतीय वायु सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से आज सुबह 8 बजे शुरू हुए रेस्क्यू अभियान के तहत चार उड़ानों में 64 लोगों को भरमौर से चंबा लाया गया, जो दोपहर 12:30 बजे तक जारी रहा। सुरक्षित निकाले गए सभी तीर्थयात्रियों को चंबा से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उनके गंतव्यों तक निशुल्क भेजा गया। इस दौरान दो शव भी भरमौर से चंबा लाए गए। दो दिनों में कुल 588 व्यक्तियों को भरमौर से चंबा तक एयरलिफ्ट किया गया।

अतिथि देवो भवः की भावना का शानदार परिचय

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सफलतापूर्वक संपन्न बचाव अभियान के लिए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, चंबा पुलिस, होमगार्ड, गैर सरकारी संगठनों और स्थानीय लोगों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चंबा के लोगों ने ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना का शानदार परिचय दिया और मानवता का उदाहरण देते हुए भरमौर तथा रास्ते में फंसे लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया।

End Of Feed