दिल्ली

सड़कें साफ हो रही हैं या नहीं, अब दिल्लीवासी रीयल-टाइम में पकड़ सकेंगे एमसीडी की रिपोर्ट

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों की रीयल-टाइम ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। अब नागरिक यह देख सकेंगे कि उनके इलाके में सड़क सफाई कब और कहां हो रही है। वर्तमान में 52 मशीनें रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक करीब 1600 किमी लंबी सड़कों की सफाई करती हैं। इस पहल से जवाबदेही, पारदर्शिता और जनता की भागीदारी को मजबूत बनाने का दावा किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

MCD News: दिल्ली की सड़कों की सफाई अब जनता की नजरों से छिपी नहीं रहेगी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राजधानी में चल रही मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों (MRSM) की रीयल-टाइम ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल की मदद से कोई भी दिल्लीवासी यह देख सकता है कि कौन-सी मशीन कब और कहां सड़क पर काम कर रही है।

सफाई के ट्रकों की अब हो सकेगी लाइव ट्रैकिंग (सांकेतिक तस्वीर | iStock)

कब और कैसे होती है सफाई?

वर्तमान में एमसीडी के पास 52 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें हैं। ये मशीनें हर रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक (रविवार और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) तैनात रहती हैं। इनके जरिए प्रतिदिन करीब 1600 किलोमीटर लंबी और चौड़ी सड़कों की सफाई की जाती है। खास बात यह है कि ये मशीनें सड़क की धूल मिट्टी हटाने के साथ-साथ धूल प्रदूषण कम करने में भी मददगार हैं।

जनता की निगरानी, एमसीडी की जवाबदेही

अब तक अक्सर लोगों को शिकायत रहती थी कि सफाई सही से नहीं हो रही। लेकिन इस पोर्टल के ज़रिए जनता अब खुद यह देख पाएगी कि मशीनें उनके इलाके तक पहुंचीं या नहीं। इससे जहां एमसीडी की कार्यप्रणाली पर नज़र रखी जा सकेगी, वहीं जनता को भी सफाई व्यवस्था में सीधी भागीदारी मिलेगी।

End Of Feed