दिल्ली

दिल्ली पुलिस का एक्शन: नंदू गैंग के दो शॉर्प शूटरों का एनकाउंटर

दिल्ली के जाफरपुर कलां क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में नंदू गैंग के दो शार्प शूटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दोनों को पैर में गोली लगी। घायल शूटरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्ली में पुलिस ने मुठभेड़ में कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के दो शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ जाफरपुर कलां इलाके में हुई, जहां पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाशों के पैर में चोटें आईं। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये बदमाश कुछ समय पहले छावला क्षेत्र में एक व्यापारी के घर पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने के मामले में पुलिस की तलाश में थे।

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में दो शूटर किए गिरफ्तार (फोटो - iStock)

कुख्यात अपराधी पप्पी भी गिरफ्तार

इसी तरह की एक और कार्रवाई में पुलिस ने मेवात के कुख्यात अपराधी पप्पी उर्फ पप्पू को भी मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। पप्पी के दाहिने पैर में गोली लगी थी और उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि पप्पी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल समेत कई राज्यों की पुलिस के लिए वांटेड था। उसके खिलाफ 65 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या की कोशिश, लूट, अपहरण और वाहन चोरी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

एसटीएफ की कार्रवाई और गिरोह का खुलासा

पप्पी राजस्थान के डीग जिले का रहने वाला है और दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में वाहन चोरी के 12 मामलों में वांछित था। एसटीएफ (Special Task Force) की टीम काफी समय से मेवात में सक्रिय एक गिरोह पर काम कर रही थी। यह गिरोह एटीएम तोड़ने और वाहन चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस की यह कार्रवाई बदमाशों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

End Of Feed