दिल्ली

Delhi Crime: मामूली बात पर गुस्साए बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जीबी रोड में मामूली बात को लेकर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल और स्कूटी बरामद कर ली है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्‍ली मे भी आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली के जीबी रोड से सामने आया है। यहां मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग की गई है। कमला मार्केट थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बदमाशों के पास से पिस्टल और फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद किया है।

दिल्ली में मामूली बात पर गुस्साए बदमाशों ने की फायरिंग (फोटो - iStock)

दिल्ली में मामूली विवाद पर फायरिंग

पुलिस ने इन बदमाशों की पहचान ब्रह्मपुरी के अमान और मोहम्मद नौमान के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग का यह मामला 25 जुलाई है और आरोपियों को 27 जुलाई देर रात ब्रह्मपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों का एक स्थानीय निवासी प्रशांत के साथ स्कूटी टकराने को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्साए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में गनीमत यह रही की कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुई है।

End Of Feed