Delhi: एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी; अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार

अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट में 3 गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो: Canva)
Delhi News: मध्य दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 34.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 41 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के सुपौल निवासी विनोद और मणि भूषण, तथा दिल्ली के कोटला मुबारकपुर निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई है।
उपायुक्त निधिन वालसन ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार तड़के टीम को सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने राजघाट डीटीसी बस डिपो के पीछे लूप रोड पर जाल बिछाया और एक सफेद स्विफ्ट डिजायर टैक्सी को रोककर तलाशी ली। टैक्सी में बैठे तीनों तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद गांजा दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया जाना था। फिलहाल पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में नशा तस्करी से जुड़े अन्य अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'

Video: सीलिंग लाइट से आई आवाज, नजरें उठाईं तो रह गए हैरान; अंदर दिखा चलता कोबरा

टोपीबाजों के चचा हैं ये, एक साथ 6 नौकरी कर सरकार को लगाया करोड़ों का चूना

आज का मौसम, 11 September 2025 IMD Weather Forecast LIVE: बिहार-ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट; गोपालगंज, सिवान, दरभंगा, मधुबनी... में आने वाली है भारी बारिश; जानें आपके शहर का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited