दिल्ली

दिल्लीवासियों को झेलनी पड़ेगी गर्मी, मंगलवार को बादलों संग हल्की बारिश का अनुमान; तापमान बढ़ने की संभावना

नई दिल्ली में मौसमी बदलाव के बीच उमस भरी गर्मी ने आम लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को हल्की वर्षा की संभावना है, लेकिन सप्ताह के बाकी दिनों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है, जबकि वायु गुणवत्ता फिलहाल संतोषजनक बनी हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Weather: नई दिल्ली में मौसमी बदलाव के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को हल्की वर्षा की संभावना है, लेकिन बुधवार से रविवार तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 2.1 डिग्री अधिक और 1.7 डिग्री कम है।

platform desk

हवा में नमी का स्तर 53 से 92 प्रतिशत के बीच रहा, जबकि राजघाट पर केवल 0.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को धूप के साथ बादलों की हल्की आवाजाही भी देखने को मिलेगी, और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, बुधवार से रविवार तक कोई वर्षा नहीं होने की संभावना है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल संतोषजनक है; केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को एक्यूआई 82 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है और इसमें फिलहाल कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed