दिल्ली

दिल्ली के रोहिणी में डबल मर्डर से सनसनी, शख्स ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट; जानें कैसे हुई वारदात

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की कैंची मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी योगेश सहगल को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल हुई कैंची भी बरामद कर ली है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी। घरेलू विवाद से शुरू हुए मामले ने इतना भयावह रूप ले लिया कि मां और बेटी की हत्या हो गई। पुलिस ने आरोपी योगेश सहगल को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहिणी सेक्टर 17 में हुई खौफनाक वारदात

कैसे हुई घटना

शनिवार दोपहर करीब 3:50 बजे पीसीआर कॉल पर पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-17 स्थित एक फ्लैट में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो A-3/158, तीसरी मंजिल पर कमरे के अंदर दो शव पड़े मिले। मृतकों की पहचान 63 वर्षीय कुसुम सिन्हा, जो दिवंगत उमेश सिन्हा की पत्नी थीं और 34 वर्षीय प्रिया सहगल, योगेश सहगल की पत्नी के रूप में हुई है। घटना के समय प्रिया का भाई मेघ मौके पर मौजूद था और उसी ने पुलिस को सूचना दी। मेघ ने बताया कि 28 अगस्त को उसकी मां कुसुम अपने नाती चिराग का जन्मदिन मनाने प्रिया के घर आई थीं। इसी दौरान प्रिया और योगेश के बीच परिवारों के दिए गए उपहारों को लेकर विवाद हो गया। माहौल तनावपूर्ण होने पर कुसुम ने वहीं रुकने का फैसला किया ताकि स्थिति को संभाला जा सके

खून से लथपथ पड़ा था कमरा

मेघ ने बताया कि शनिवार को जब उसने मां को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। वह बहन के घर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था और दरवाजे पर खून के धब्बे दिखे। शक होने पर परिवार वालों की मदद से उसने ताला तोड़ा और अंदर घुसा तो उसकी मां और बहन खून फैले फर्श पर पड़ी थीं। उसने पुलिस को आरोप लगाते हुए बताया कि प्रिया का पति योगेश (फिलहाल बेरोजगार) ने ही हत्या की है और वह बच्चों को लेकर फरार हो गया।

End Of Feed