दिल्ली

दिल्ली NCR और लद्दाख में सोने की तस्करी पर ED की रेड; चीन-लद्दाख नेटवर्क का मास्टरमाइंड हुआ बेनकाब

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली-एनसीआर और लद्दाख में सोने की तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में छापेमारी की है। यह मामला ITBP द्वारा जब्त किए गए 108 किलो विदेशी सोने से जुड़ा है, जिसमें जांच में सामने आया कि 2023-24 में करीब 1064 किलो सोना भारत में तस्करी किया गया। ED की जांच में चीन और लद्दाख से जुड़े इस जाल के मास्टरमाइंड का खुलासा हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

ED Raids on Gold Smuggler: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोने की तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में दिल्ली-एनसीआर और लद्दाख में छापेमारी की है। यह छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत की गई। ED ने दिल्ली-एनसीआर में 5 और लद्दाख में 1 ठिकाने पर रेड मारी, जहां से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए। यह मामला ITBP द्वारा जब्त किए गए 108 किलो विदेशी सोने से जुड़ा है।

ED (फोटो: ANI)

जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने पहले ही इस केस की पड़ताल की थी। उनकी जांच में सामने आया कि 2023 और 2024 में करीब 1064 किलो विदेशी सोना, जिसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है, भारत में तस्करी कर लाया गया। बताया जा रहा है कि, इस सोने की खरीद-फरोख्त का पैसा क्रिप्टोकरेंसी USDT/टीथर के जरिए चीन तक पहुंचाया जाता था।

चीन और लद्दाख से था जुड़ाव

ED की जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा नेटवर्क चीन के नागरिक भु-चुम-चुम और लद्दाख के रहने वाले तेन्दु ताशी के इशारे पर चलता था। भु-चुम-चुम चीन से सोना भेजता था और ताशी उसे भारत में पहुंचाकर दिल्ली तक सप्लाई करवाता था। ताशी ही इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड है। सोने की तस्करी में तिब्बत निवासी तेनजिन खंडप का नाम भी सामने आया है, जिसे चीन से बॉर्डर तक सोना लाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

End Of Feed