गुरुग्राम

Gurugram Rain Alert: बरसात से गुरुग्राम बना तालाब! वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास का निर्देश; आज भी भारी बारिश का अलर्ट

Gurugram Waterlogging and Rain Alert: सोमवार को हुई तेज बारिश ने गुरुग्राम को तालाब में तब्दील हो गया। महज तीन घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई। जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव और भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। जिला प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने और कॉरपोरेट ऑफिसों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Gurugram Rainfall Alert Today: गुरुग्राम में झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को हुई बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया। जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। महज कुछ घंटों की बारिश से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लंबा जाम लग गया। आज भी गुरुग्राम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज यानी 2 सितंबर को स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं और कॉरपोरेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है।

गुरुग्राम में बारिश से जलभराव (ANI)

ऑनलाइन चलेंगे दफ्तर और स्कूल क्लासेज

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गुरुग्राम की ओर से जारी परामर्श में कहा गया, ‘‘आज दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक गुरुग्राम शहर में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 2 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।’’ परामर्श में कहा गया, ‘‘उपरोक्त पूर्वानुमान को देखते हुए जिले के सभी कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी जाती है और जिले के सभी स्कूलों को दो सितंबर को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का परामर्श दिया जाता है।’’

बारिश के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुरुग्राम में तीन घंटे तक लगातार बारिश के कारण दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। सिरहौल बॉर्डर से मानेसर तक इफको चौक फ्लाईओवर पर भीषण जाम की खबर है। जिले के वजीराबाद इलाके में सबसे ज्यादा 85 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया।

End Of Feed