शहर

उरी के शहीदों को भारतीय सेना ने दी श्रद्धांजलि; सर्जिकल स्ट्राइक से ऑपरेशन सिंदूर तक बदल गई आतंक-रोधी नीति

इस हमले के दस दिन बाद, 28 सितम्बर की रात, भारतीय सेना के कमांडो नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर लौटे। यह सर्जिकल स्ट्राइक न केवल उरी हमले का बदला था बल्कि देश की आतंक-रोधी रणनीति में एक नए दौर की शुरुआत भी थी।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय सेना ने आज उन 18 सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, जो 2016 के उरी आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। आठ वर्ष पहले इसी दिन, चार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने उरी स्थित सेना मुख्यालय पर हमला किया था, जो जम्मू-कश्मीर में हाल के वर्षों का सबसे बड़ा हमला माना जाता है।

हम अपने वीरों के पराक्रम और बलिदान का सम्मान करते हैं।

भारतीय सेना ने दी सैनिकों को श्रद्धांजलि

चिनार कोर हमारे वीरों के अदम्य साहस और निस्वार्थ बलिदान का सम्मान करता है, जिन्होंने एक नृशंस आतंकवादी हमले का अदम्य साहस के साथ सामना किया और जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के शिविर की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी अद्वितीय वीरता और बलिदान हमें प्रेरित करते रहते हैं और हमारी सामूहिक स्मृति में सदैव अंकित रहेंगे।

End Of Feed