Delhi News: बिहार में विवाद थमा नहीं, अब दिल्ली में SIR की तैयारी; जानें कैसे बनेंगे मतदाता

बिहार के बाद अब दिल्ली में होगा मतदाता सूची का SIR
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बवाल अब भी थमा नहीं है। इस बीच अब दिल्ली में भी SIR जल्द ही शुरू हो सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEC) के कार्यालय ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। दिल्ली में होने वाली इस मतदाता सूची को और भी अधिक सटीक, पारदर्शी और अपडेटेड बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में किसी को भी मतदान से वंचित न रहना पड़े।
जनता की सुविधा के लिए साल 2002 में किए गए SIR की मतदाता सूची को मौजूदा विधानसभा क्षेत्रों से मिलान कर सीईओ दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इससे लोग अपने पुराने और वर्तमान विवरण को आसानी से देख और सत्यापित कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के अनुसार, सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और सहायक अधिकारियों को भी ट्रेन्ड किया गया है। अब जैसे ही SIR की तारीख की घोषणा होगी, मतदाता सूची का कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि इस प्रक्रिया में आधे से ज्यादा मतदाताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी। जिनके नाम वर्ष 2002 के विशेष गहन पुनरीक्षण और मौजूदा मतदाता सूची दोनों में शामिल हैं, उन्हें सिर्फ गणना प्रपत्र और वर्ष 2002 की सूची का अंश देना होगा।
सीईओ कार्यालय ने अपील की है कि लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध 2002 की मतदाता सूची में अपना नाम और अपने माता-पिता का नाम जरूर जांच लें। यह कदम बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन के समय मदद करेगा और मतदाता सूची को और विश्वसनीय बनाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

Varanasi News: वाराणसी के अन्य घाटों समेत नमो घाट पर भी शुरू हुई गंगा आरती, श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल

Aaj ka Mausam 18 September 2025 LIVE: उत्तराखंड में IMD का आया अलर्ट, यूपी-बिहार में बरसात की संभावना; जानें दिल्ली में कब आएगी अगली बारिश

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड में भूस्खलन से बाल-बाल बचे, साझा किया वीडियो

उरी के शहीदों को भारतीय सेना ने दी श्रद्धांजलि; सर्जिकल स्ट्राइक से ऑपरेशन सिंदूर तक बदल गई आतंक-रोधी नीति

Prayagraj Accident: प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited