Cocktail 2: समंदर किनारे शाहिद कपूर और कृति सेनॉन शूट करेंगे फिल्म का गाना, फैन्स के बीच साबित होगा जबरदस्त ट्रैक!

Images Source: IMDb
Shahid Kapoor and Kriti Sanon's Cocktail 2: मशहूर डायरेक्टर होमी अदजानिया ने फिल्म 'कॉकटेल 2' (Cocktail 2) बनाने की बड़ी घोषणा की थी। इस मूवी की शूटिंग भी मेकर्स ने शुरू कर दी है। 'कॉकटेल 2' के लिए मेकर्स ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ), कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की तिकड़ी को चुना है। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की इटली में चल रही फिल्म 'कॉकटेल 2' की शूटिंग से पिक्स भी सामने आई थीं। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस मूवी के लिए समुद्र तटों पर एक शानदार गाना फिल्माया जाएगा।
शाहिद-कृति पर फिल्माया जाएगा 'कॉकटेल 2' का नया गाना
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर और कृति सेनॉन पर यह गाना फिल्माया जाएगा। पोर्टल से जुड़े सूत्र के अनुसार यह गाना शाहिद कपूर और कृति सेनॉन को लेकर केवल एक स्टनिंग नंबर नहीं होगा यह ओरिजिनल कॉकटेल की वाइब को भी मैच करता दिखाई देगा। उम्मीद है कि मेकर्स सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते के अंदर इस गाने की शूटिंग को पूरा कर लेंगे। एक बार इटली का शेड्यूल पूरा होने के बाद कास्ट और क्रू मुंबई वापस लौट आएंगे।
कहा जा रहा है कि 'कॉकटेल 2' की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल इसी साल दिवाली के बाद शुरू कर दिया जाएगा। फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। इस मूवी में रश्मिका मंदाना को भी अहम रोल में देखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर फिल्म 'कॉकटेल' की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी और सैफ अली खान सहित कई कलाकार अहम रोल में नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

The Ba***ds of Bollywood Celeb Review: फराह खान, राहुल ढोलकिया और सुनीता गोवारिकर ने आर्यन खान को दिए 100 में से 100 नम्बर, देखें ट्वीट

The Ba***ds of Bollywood 1st Review: राहुल ढोलकिया ने किया आर्यन खान को सलाम, 1st एपिसोड देखकर बोले 'बिंच वॉच करूंगा...'

Rise and Fall: चंद दिनों में ही अर्श से फर्श पर पहुंचे अर्जुन बिजलानी, अहाना कुमरा का भी हिला सिंहासन

YRKKH Spoiler 18 September: अरमान संग हनीमून पर जाने की जिद्द करेगी गीतांजली, मसूरी लाया अभिरा के चेहरे पर मुस्कान

The Ba***ds of Bollywood: प्रेग्नेंट Katrina Kaif को घर छोड़ गए Vicky Kaushal!! ब्लैक सूट में बिखेरे जलवे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited