YRKKH Spoiler 18 September: अरमान संग हनीमून पर जाने की जिद्द करेगी गीतांजली, मसूरी लाया अभिरा के चेहरे पर मुस्कान

Image Source: Jio Hotstar
YRKKH Spoiler 18 September: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एपिसोड अभिरा से होगी को मसूरी शहर की खूबसूरती को देख इमोशनल हो जाएगी क्यूंकी ये जगह उसका मायका है। रिसॉर्ट का मैनेजर बाहर खड़ी कावेरी, अभिरा और मायरा को वहाँ से भागने की कोशिश करेगा क्यूंकी वो भारतीय है। ये देख कावेरी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा लेकिन रिज़ॉर्ट का मैनेजर सिक्युरिटी गार्ड को बुलाकार तीनों को बाहर निकालने की कोशिश करेगा। थोड़ी ही देर बाद रिज़ॉर्ट का बदतमीज मैनेजर कावेरी के पैरों में आ गिरेगा। दरअसल कावेरी ने रिज़ॉर्ट खरीद लिया है ताकि अभिरा समय बिता सके। दूसरी तरफ अरमान गीतांजली पर गुस्सा होगा क्यूंकी वो बार बार अभिरा को लेकर उल्टा सीधा बोल रही होगी।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी में आगे रिज़ॉर्ट को देख अभिरा की पुरानी यादें ताज हो जाएंगी क्यूंकी अक्षरा संग मिलकर उसने इसको सजाया था। अभिरा को अपनी मां अक्षरा की आवाज सुनाई देगी और उसे मां संग बिताए लम्हे याद आने लगेंगे। मायरा जिद्द करेगी कि वो अपनी नानी के घर पहली बार आई तो इसे पूरा रिज़ॉर्ट घुमाया जाए। पोद्दार हाउस में अरमान की चिंता बढ़ रही हैं क्यूंकी उसे कावेरी, मायरा और अभिरा का पता नहीं चल पा रहा। मसूरी में कावेरी मायरा को बहका देगी कि अगर उसने अरमान को बताया कि तीनों कहाँ है तो वो जल्दी आकार अभिरा को वापिस ले जाएगा। फोन कर अरमान मायरा से सवाल जवाब कर लोकेशन जानने की कोशिश करेगा लेकिन कावेरी रोक देगी।
सीरियल में तमाशा यही खत्म नहीं होगा कावेरी अभिरा को सिर्फ मसूरी डिप्रेशन के चलते नहीं बल्कि अरमान से दूर रहने के लिए लाई है। कावेरी चाहती है कि अरमान और गीतांजली अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान दें। अरमान से अभिरा को दूर रख कावेरी गीतांजली के मन एन उठ रही आग को बुझाना चाहती है। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में गीतांजली सारा समान पैक कर अरमान संग हनीमून पर जाने की जिद्द करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

The Ba***ds of Bollywood Celeb Review: फराह खान, राहुल ढोलकिया और सुनीता गोवारिकर ने आर्यन खान को दिए 100 में से 100 नम्बर, देखें ट्वीट

The Ba***ds of Bollywood 1st Review: राहुल ढोलकिया ने किया आर्यन खान को सलाम, 1st एपिसोड देखकर बोले 'बिंच वॉच करूंगा...'

Rise and Fall: चंद दिनों में ही अर्श से फर्श पर पहुंचे अर्जुन बिजलानी, अहाना कुमरा का भी हिला सिंहासन

Cocktail 2: समंदर किनारे शाहिद कपूर और कृति सेनॉन शूट करेंगे फिल्म का गाना, फैन्स के बीच साबित होगा जबरदस्त ट्रैक!

The Ba***ds of Bollywood: प्रेग्नेंट Katrina Kaif को घर छोड़ गए Vicky Kaushal!! ब्लैक सूट में बिखेरे जलवे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited