वेब सीरीज

The Ba***ds of Bollywood Celeb Review: फराह खान, राहुल ढोलकिया और सुनीता गोवारिकर ने आर्यन खान को दिए 100 में से 100 नम्बर, देखें ट्वीट

The Ba***ds of Bollywood Celeb Review: द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood) से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे आर्यन खान ने पहली ही बॉल पर छक्का लगा दिया है। बीती रात द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें शो का पहला एपिसोड दिखाया गया था। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के पहले एपिसोड ने बॉलीवुड सितारों को खासा प्रभावित किया है, जिसका इजहार वो इंटरनेट के जरिए कर रहे हैं।
The Bads of Bollywood Review

Image Source: The Bads of Bollywood

The Ba***ds of Bollywood Celeb Review: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बीती रात अपने डेब्यू शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुडका प्रीमियर रखा था, जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर में शो का पहला एपिसोड दिखाय गया, जो इंडस्ट्री के कलाकारों को काफी पसंद आया है। बीती रात द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीमियर अटेंड करने वाले सितारों ने सुबह-सुबह शो की तारीफ करना शुरू कर दी है और लगातार इंटरनेट पर अपने-अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं।

शाहरुख खान की दोस्त और जानी-मानी डायरेक्टर फराह खान ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "माई बॉय... द काइंडेस्ट, स्वीटेस्ट, टैलेंटेड और सबसे ज्यादा हार्ड वर्क करने वाला। मुझे खुशी है कि मैंने तुम्हारे लिए कोरियोग्राफी की है। आर्यन मैं तुम्हें हमेशा आगे बढ़ते हुए देखना चाहती हूं। मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं।"

आशुतोष गोवारिकर की पत्नी सुनीता गोवारिकर ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "डियर आर्यन खान... पहले तो बधाई कि तुमने इतना कमाल का शो बनाया है। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड बहुत ही एंटरेटनिंग है। तुमने कमाल का काम किया है। मैं तुम्हारे लिए और तुम्हारे शो के लिए बहुत शुभकामनाएं देती हूं। भगवान हमेशा तुम पर कृपा बनाए रखें।"

बॉलीवुड डायरेक्टर राहलु ढोलकिया ने भी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ की है और कहा है कि वो जल्द ही शो को बिंच वॉच करेंगे। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है, "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला शो कमाल का है। मैं शो का पहला एपिसोड देखकर इतना एक्साइटेड हो गया हूं कि मैं इसे बिंज वॉच करने वाला हूं। इतना शानदार शो बनाने के लिए रेड चिलीज के लिए बधाई।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited