जयपुर
डिप्टी सीएम दीया कुमारी की बड़ी पहल; ग्रामीण विकास को नई रफ्तार देने के लिए 20 नए अटल प्रगति पथ को मंजूरी
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ग्रामीण विकास को नया आयाम देने की दिशा में बड़ी पहल की है। उन्होंने 14 विधानसभा क्षेत्रों में 49.10 किलोमीटर लंबे 20 नए अटल प्रगति पथों को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत कुल 700.12 किलोमीटर सड़कों के निर्माण पर 574.11 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ग्रामीण विकास को गति देने के लिए एक अहम पहल की है। उन्होंने राज्य के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 49.10 किलोमीटर लंबाई वाले 20 नए अटल प्रगति पथों को मंजूरी दी है। इनमें नोखा विधानसभा क्षेत्र में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से 7 किलोमीटर के 3 मार्ग, लूणी में 13.50 करोड़ रुपये से 9 किलोमीटर के 3 मार्ग, खेतड़ी में 5.10 करोड़ रुपये की लागत से 3.70 किलोमीटर के 2 मार्ग और श्रीडूंगरगढ़ में 9 करोड़ रुपये से 6 किलोमीटर के 2 मार्ग बनाए जाएंगे।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी (फाइल फोटो)
इसके अतिरिक्त, अनूपगढ़, लूणकरणसर, बैगू, चित्तौड़गढ़, मनोहरथाना, खानपुर, मण्डावा, मेड़ता, राजसमंद और सिरोही में एक-एक मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है, जिनकी लंबाई 1.60 से 3 किलोमीटर और लागत लगभग 3.15 से 4.50 करोड़ रुपये के बीच होगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी अब तक कुल 269 अटल प्रगति पथों को मंजूरी दे चुकी हैं, जिनकी कुल लंबाई 700.12 किलोमीटर है और इन पर कुल 574.11 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क संपर्क और समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Nilesh Dwivedi author
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिट...और देखें
End Of Feed
अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा
भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं
Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी
पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए
फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited