लखनऊ

UP Weather: यूपी में फिर लौटे बादल, आज 41 जिलों में येलो अलर्ट; जोरदार बारिश से भीगेंगे ये शहर

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 31-August-2025 लखनऊ, आगरा, अयोध्या, बरेली में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: यूपी में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का भी अनुमान है। कल से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 31-August-2025: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। मानसून के सुस्त पड़ने के कारण पिछले कुछ दिनों से प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही बारिश का सिलसिला भी फिर से शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में यूपी में मानसून सामान्य रहा। इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। आने वाले दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों में यूपी में मानसून की सक्रियता में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। जिसके कारण 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट भी अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट (AI Image)

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के पश्चिमी यूपी के अधिकतर हिस्सों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर ही बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मध्यम बारिश होने के आसार हैं। साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी आशंका है।

यूपी में आज कहां-कहां बारिश की संभावना

बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, अमरोहा, हापुड़, रामपुर, संभल, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस, आगरा, मथुरा, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बुलंदशहर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, ललितपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर, रायबरेली, कौशांबी, बांदा, बहराइच, उन्नाव, कानपुर नगर, और चित्रकूट।

End Of Feed