मुंबई

मुंबई में हादसा; साकी नाका इलाके में रिटेनिंग वॉल ढही, एक महिला की मौत

शुक्रवार को मुंबई के अंधेरी स्थित साकी नाका इलाके में एक दुखद हादसा हुआ, जब गुलाब बाबा सोसायटी में अचानक रिटेनिंग वॉल गिर गई। इस हादसे में एक महिला की जान चली गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Mumbai News: मुंबई शहर के अंधेरी इलाके के साकी नाका क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गुलाब बाबा सोसायटी में अचानक रिटेनिंग वॉल (सपोर्टिंग दीवार) ढह गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 45 वर्षीय मंगला गावंकर के रूप में हुई है।

सांकेतिक तस्वीर

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर के समय यह दीवार अचानक भरभराकर गिर गई और मंगला गावंकर उसकी चपेट में आ गईं। हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल महिला को आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में मिट्टी धंसने और निर्माणाधीन ढांचों के गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। साकीनाका की यह घटना भी इसी से जोड़कर देखी जा रही है।

End Of Feed