महाराष्ट्र में आफत की बरसात, लातूर-नांदेड़ में 50 सड़कें-पुल बंद, स्कूलों में छुट्टी; रेस्क्यू के लिए सेना को गई कॉल

लातूर और नांदेड़ जिले में भारी बारिश (फोटो-PTI)
छत्रपति संभाजीनगर : महाराष्ट्र के लातूर और नांदेड़ जिले में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिसके चलते प्रशासन को शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित करनी पड़ी और बचाव कार्यों में मदद के लिए सेना को बुलाना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि लातूर जिले के 60 राजस्व मंडलों में से 29 में गुरुवार रात तक अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई और नदियों तथा नालों का जलस्तर बढ़ने के बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है। लगभग 50 सड़कें और पुल बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि इन संरचनाओं के ऊपर से पानी बहने लगा है।
आईएमडी का येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से 29 अगस्त के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किए जाने के बाद, जिलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष वर्षा ठाकुर घुगे ने पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश की घोषणा की। शिरूर अनंतपाल और अहमदपुर तालुका के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 10 लोगों को आपदा प्रबंधन दलों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाला गया। अहमदपुर में सेना की एक टीम भी पहुंच चुकी है।
शिरूर अनंतपाल में एक नदी के किनारे स्थित शेड में फंसे पांच लोगों और घारणी नदी पर पुल निर्माण कार्य के दौरान फंसे तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। अहमदपुर के कालेगांव में एक जलाशय में फंसे एक व्यक्ति को भी बाहर निकाला गया। मकनी गांव में एक व्यक्ति बाढ़ के पानी से भरे पुल को पार करते समय बह गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे सुरक्षित बचा लिया। उसे शिरूर ताजबंद स्थित साईकृपा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
भारी बारिश से ये मार्ग बंद
राज्य महामार्ग-38 के निलंगा-उदगीर-धनेगांव मार्ग को जलभराव के कारण बंद कर दिया गया है। वहीं, मंजरा नदी पर बने पुल के डूब जाने से निलंगा-उदगीर मार्ग भी बंद है। तगरखेडा को औराड से जोड़ने वाले दो मार्ग भी जलभराव के कारण अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे वाहन चालकों को हल्से-तांबरवाडी-हलगरा मार्ग से बीदर रोड की ओर घूमकर जाना पड़ रहा है। निलंगा तालुका के शेलगी गांव में गुरुवार आधी रात को आकाशीय बिजली गिरने से पांच मवेशियों की मौत हो गई।
चाकूर तहसील स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर परिसर में बने केंद्रीय विद्यालय में पानी भरने के कारण फंसे 679 छात्रों और 40 शिक्षकों को बीएसएफ जवानों ने बृहस्पतिवार शाम सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने बताया कि नांदेड़ के 68 और लातूर के 35 राजस्व मंडल समेत मराठवाड़ा क्षेत्र के 130 राजस्व मंडल में शुक्रवार सुबह तक अत्यधिक बारिश (एक दिन में 65 मिलीमीटर से अधिक) हुई। नांदेड़ की कंधार तहसील के बारुल मंडल में शुक्रवार सुबह तक 24 घंटे में 275 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि जिले के तुप्पा और तरोड राजस्व मंडल में यह आंकड़ा 267 मिलीमीटर रहा।
नांदेड़ के स्कूलों में छुट्टी
नांदेड़ के जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिले के कई जलाशय पूरी तरह भर गए हैं। उन्होंने कहा कि कई गांवों में पानी घुसने के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कार्डिले ने कहा कि विष्णुपुरी बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश हो रही है। इसलिए नांदेड़ शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। सेना की एक टीम नांदेड़ आ रही है। एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) और स्थानीय निकाय की टीम सक्रिय हैं, लोग जरूरत पड़ने पर उनसे मदद लें।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मांजरा बांध के गेट 0.5 मीटर तक खोल दिए गए हैं, जिसके बाद सुबह 10,482 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अधिकारी के मुताबिक, बांध के चार गेट खोल दिए गए हैं और कुल 19,218.54 क्यूसेक पानी नीचे की ओर छोड़ा गया है। लातूर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मांजरा और उसकी सहायक नदियों के किनारे बसे गांवों के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, मराठवाड़ा की 11 प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं औसतन भंडारण क्षमता का 93.72 प्रतिशत तक भर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल 29 अगस्त के दिन यह भंडारण केवल 56.63 प्रतिशत था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited