शहर

टोल प्लाजा पर जवान का अपमान, NHAI की सख्ती- कॉन्ट्रैक्ट खत्म, करोड़ों की सिक्योरिटी जब्त

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मेरठ–करनाल सेक्शन (एनएच-709A) स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान से अभद्रता को बेहद गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। घटना 17 अगस्त 2025 की है, जब टोल स्टाफ ने जवान के साथ बदसलूकी की थी। अब एनएचएआई ने संबंधित टोल एजेंसी मेसर्स धर्म सिंह का अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

सिर्फ इतना ही नहीं, एजेंसी को एक वर्ष तक किसी भी निविदा प्रक्रिया में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। एनएचएआई ने इस टोल एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और 3.66 करोड़ रुपये की परफॉर्मेंस सिक्योरिटी जब्त कर ली है। इस राशि का उपयोग भूनी टोल प्लाजा पर क्षतिग्रस्त उपकरणों और बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए किया जाएगा।

एनएचएआई के अनुसार, एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जाँच में यह स्पष्ट हुआ कि एजेंसी ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसमें टोल स्टाफ का अभद्र व्यवहार, हाथापाई, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और शुल्क वसूली कार्यों में बाधा डालना शामिल है।

End Of Feed