पटना

68 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, शौक के लिए हैं मशहूर; इस मामले में जा चुके हैं जेल

मोकामा का "छोटे सरकार" नाम से मशहूर, अनंत सिंह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। चाहे वो उनकी भारी भरकम संपत्ति हो, महंगे शौक हों या फिर विवादित जीवन, हर पहलू से वो चर्चा का विषय बने रहते हैं। अनंत सिंह के पास 68 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। ये संपत्ति जमीन-जायदाद से लेकर लग्जरी गाड़ियों तक फैली हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Anant Singh: बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह, जिन्हें "छोटे सरकार" के नाम से जाना जाता है, अपनी संपत्ति, शौक और विवादों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। 68 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक अनंत सिंह न केवल जमीन-जायदाद और गाड़ियों के शौकीन हैं, बल्कि हाथी-घोड़े पालने का भी उन्हें खास शौक है। हालांकि, उनकी जिंदगी का एक और पहलू है- उन पर दर्ज कई आपराधिक मामले।

फाइल फोटो।

संपत्ति का विवरण

अनंत सिंह और उनकी पत्नी के पास पटना और बख्तियारपुर में 4 करोड़ रुपये से अधिक की खेती की जमीन है। इसके अलावा, 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की गैर-कृषि भूमि और पटना में 23 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की व्यावसायिक इमारतें भी उनकी संपत्ति का हिस्सा हैं। दिल्ली समेत अन्य शहरों में उनके पास 3 करोड़ रुपये से अधिक के मकान हैं।

बैंक में उनके पास 41 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि है, जबकि 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश उन्होंने बॉन्ड और शेयरों में किया है। उनके पास 31 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने भी हैं। गाड़ियों में एक महिंद्रा स्कॉर्पियो उनके नाम है, जबकि उनकी पत्नी इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर सिग्मा कार की मालकिन हैं।

End Of Feed