पटना

बिहार में अजब मामला! 'डॉग बाबू' के बाद अब Cat Kumar ने आवासीय प्रमाण पत्र के लिए किया आवेदन

बिहार के रोहतास जिले में बिल्ली के नाम से आवेदन आया है। जिसमें आवेदक का नाम Cat Kumar है, डीएम के निर्देश के बाद नासरीगंज पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार के रोहतास में अजब ही मामला सामने आया है, वहां पर एक शख्स ने व्यक्ति ने 'बिल्ली कुमार' (Cat Kumar) नाम से आवेदन भेजा है, जिसमें पिता के रूप में 'कैटी बॉस' (Catty Boss) और माता के रूप में 'कटिया देवी' (Catiya Devi) का उल्लेख है। 'डॉग बाबू', 'सोनालिका ट्रैक्टर' के बाद, बिहार में फर्जी आवेदन का एक और मामला सामने आया है, जब रोहतास जिला प्रशासन को एक बिल्ली के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र का अनुरोध प्राप्त हुआ।

अब Cat Kumar ने आवासीय प्रमाण पत्र के लिए किया आवेदन

व्यक्ति ने 'कैट कुमार' नाम से एक आवेदन भेजा है, जिसमें पिता के रूप में 'कैटी बॉस' और माता के रूप में 'कटिया देवी' का उल्लेख है। आवेदन के साथ एक बिल्ली की तस्वीर, फोन नंबर और ईमेल पता भी संलग्न किया गया है।

प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई

रोहतास डीएम के निर्देश के बाद नासरीगंज के राजस्व अधिकारी (RO)ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नासरीगंज पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 132/61 (बी) / 318 (4) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी गई है। राज्य के निवासियों को बिहार लोक सेवा का अधिकार (RTPS) अधिनियम के तहत ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की अनुमति है। और प्रत्येक प्रस्तुत आवेदन का मूल्यांकन किया जाता है और उचित सत्यापन के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है।

End Of Feed