पटना

Munger: जीवनदाता ही बना औलाद का हत्यारा; शराबी बेटे और बाप के बीच का विवाद बना खूनी मंजर

बिहार के मुंगेर जिले के बहादुरपुर गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। घटना शराब के नशे में हुई झगड़े के दौरान सामने आई। पिता ने अपनी रक्षा करते हुए बेटे पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

FollowGoogleNewsIcon

Munger Father Son Conflict: बिहार के मुंगेर जिले के बहादुरपुर गांव में सोमवार रात एक दुखद घटना हुई, जिसमें पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। घटना के अनुसार, 25 वर्षीय नीतीश कुमार शराब के नशे में घर लौटे और अपने पिता विंदेश मंडल उर्फ कालू मंडल और छोटे भाई लालू कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब पिता ने अपने बेटे को रोकने की कोशिश की, तो नीतीश ने चाकू निकालकर उस पर वार करने का प्रयास किया।

पिता ने शराबी बेटे की हत्या की

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद विंदेश ने चाकू छीनकर नीतीश के पेट में घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल नीतीश को परिजन पहले बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और फिर उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नीतीश की मौत के बाद, विंदेश मंडल मंगलवार सुबह बरियारपुर थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और विंदेश मंडल को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed